वीडियो : शक्ति की आराधना के बाद बक्सर में प्रतिमा विसर्जन आरंभ ..

परंपरा के अनुसार, सबसे पहले नगर के मेन रोड स्थित बड़ी देवी की प्रतिमा विसर्जन के उठाई गयी, जिसके बाद अन्य पूजा समितियों की प्रतिमाएं नगर भ्रमण के बाद विसर्जन स्थल की ओर बढ़ीं. सबसे पहले ज्योति प्रकाश चौक पर स्थापित प्रतिमा का विसर्जन स्थल पर पहुंची जहां विधिवत पूजन के पश्चात विसर्जन किया गया.













- माता दुर्गा की प्रतिमाओं का शांतिपूर्ण विसर्जन शुरु
- प्रशासन बरत रहा सतर्कता, कृतिम पोखरों में हो रहा विसर्जन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में नौ दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव के उपरांत देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन की प्रक्रिया शुरु हो गई है. जिले के सिपाही घाट पर गंगा किनारे बनाए गए कृतिम पोखर में प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. 


परंपरा के अनुसार, सबसे पहले नगर के मेन रोड स्थित बड़ी देवी की प्रतिमा विसर्जन के उठाई गयी, जिसके बाद अन्य पूजा समितियों की प्रतिमाएं नगर भ्रमण के बाद विसर्जन स्थल की ओर बढ़ीं. सबसे पहले ज्योति प्रकाश चौक पर स्थापित प्रतिमा का विसर्जन स्थल पर पहुंची जहां विधिवत पूजन के पश्चात विसर्जन किया गया.

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल और अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्र समेत प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

पूजा के शांतिपूर्ण समापन के बाद अब एनजीटी के नियमों के तहत विसर्जन : 

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने जानकारी दी कि शांतिपूर्ण दशहरा के समापन के बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रतिमाओं का विसर्जन कृतिम पोखरों में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के निर्देशों का पालन करते हुए यह व्यवस्था की गई है, जिससे जल प्रदूषण से बचा जा सके.

रास्तों से लेकर विसर्जन स्थल तक लाइटिंग की व्यवस्था :

विसर्जन स्थल पर सुरक्षा के मद्देनज़र एसडीआरएफ की टीम तैनात है, जो किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. नगर परिषद ने मार्गों से लेकर विसर्जन स्थल तक लाइटिंग की पूरी व्यवस्था की है, जिससे रात के समय भी कोई असुविधा न हो.

जिले भर में विसर्जन की प्रक्रिया जारी - डीएम : 

डीएम के मुताबिक जिले के अन्य हिस्सों में भी चिह्नित स्थलों पर प्रतिमा विसर्जन का कार्य किया जा रहा है. कई स्थानों पर कृतिम पोखर बनाए गए हैं, जहां पूजा समितियों द्वारा विसर्जन किया जा रहा है. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखें और माइकिंग के माध्यम से जनसमुदाय को जागरूक करते रहें.

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी पूजा समितियों को विसर्जन के समय नियमों का पालन करना होगा, और यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी प्रतिमा प्राकृतिक जल स्रोतों में न विसर्जित की जाए, बल्कि कृतिम पोखरों में ही विसर्जन हो.

निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडेय और अंचलाधिकारी भी उपस्थित थे. इन अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि विसर्जन स्थल पर पर्याप्त व्यवस्थाएं मौजूद हैं और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सजगता बरती जा रही है.

इस तरह, बक्सर में दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन शांति और प्रशासनिक सतर्कता के बीच किया गया, जिसमें धार्मिक श्रद्धा और पर्यावरण संरक्षण दोनों को समान रूप से महत्व दिया गया.

वीडियो : 








Post a Comment

0 Comments