बताया कि बक्सर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत आमजन के खोए हुए सामान वापस करने के लिए प्रतिबद्ध है. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने बताया कि वे अपने मोबाइल मिलने की उम्मीद लगभग छोड़ चुके थे. लेकिन जब पुलिस की गोपनीय शाखा से फोन आया, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
- चोरी, छीने गए अथवा गुम हुए मोबाइल ढूंढ लाई पुलिस
- मोबाइल फोन प्राप्त करने के बाद काफी खुश दिखे लोग
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान बक्सर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 57 लोगों को उनके चोरी गए, छीने गए या गुम हुए मोबाइल फोन लौटाए. इन मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है.मोबाइल वापस मिलने से लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी.
इस अवसर पर एसपी शुभम आर्य ने लोगों को उनके मोबाइल सौंपे और बताया कि बक्सर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत आमजन के खोए हुए सामान वापस करने के लिए प्रतिबद्ध है. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने बताया कि वे अपने मोबाइल मिलने की उम्मीद लगभग छोड़ चुके थे. लेकिन जब पुलिस की गोपनीय शाखा से फोन आया, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
लोगों ने कहा बढ़ी है पुलिस में आस्था :
बक्सर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के माध्यम से दर्जनों लोगों के बीच विश्वास कायम किया है. चोरी या गुम हुए मोबाइल मिलने पर लोगों ने पुलिस की प्रशंसा की. एक व्यक्ति ने बताया, "पिछले महीने मेरा मोबाइल खो गया था. मैंने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन बक्सर पुलिस ने न केवल उसे ढूंढा, बल्कि ससम्मान लौटाकर हमारी आस्था को बढ़ाया."
पुलिस की प्रतिबद्धता :
एसपी शुभम आर्य ने कहा कि यह पहल बक्सर पुलिस की जनता के प्रति संवेदनशीलता का प्रमाण है. उन्होंने आश्वासन दिया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत आगे भी ऐसे कार्य किए जाते रहेंगे. मोबाइल पाने वाले लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और बताया कि यह पहल समाज में विश्वास बहाल करने का कार्य कर रही है.
इस कार्यक्रम ने बक्सर पुलिस की छवि को और सुदृढ़ किया है. पुलिस के इस प्रयास से ना केवल लोगों के सामान की सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है, बल्कि जनता का पुलिस पर भरोसा बढ़ा है.
0 Comments