दिवंगत अधिवक्ता के आदर्शों और मार्गदर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके आचरण और मूल्यों को अपनाकर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए. इस अवसर पर संघ के महासचिव विदेश्वरी पांडेय ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए दिवंगत आत्मा को नमन किया.
- प्रधान जिला न्यायाधीश हर्षित सिंह ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
- पदचिह्नों पर चलने का लिया संदेश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बुधवार को जिला अधिवक्ता संघ द्वारा नए संघ भवन में दिवंगत वरीय अधिवक्ता मुक्तेश्वर कुंवर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा ने की, जबकि संचालन वरीय अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया.
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला न्यायाधीश हर्षित सिंह ने दिवंगत अधिवक्ता के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि मुक्तेश्वर कुंवर ने अपने कार्यकाल में लंबे समय तक व्यवहार न्यायालय में अमूल्य योगदान दिया और समाज को लाभान्वित किया. उन्होंने सुझाव दिया कि इस प्रकार की परंपरा हर जिले में होनी चाहिए.
अधिवक्ता माधुरी कुंवर ने दिवंगत अधिवक्ता के आदर्शों और मार्गदर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके आचरण और मूल्यों को अपनाकर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए. इस अवसर पर संघ के महासचिव विदेश्वरी पांडेय ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए दिवंगत आत्मा को नमन किया.
सभा के दौरान वक्ताओं ने मुक्तेश्वर कुंवर के व्यक्तित्व, कर्तव्यनिष्ठा और समाज के प्रति उनकी सेवाओं पर चर्चा की. कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश के अलावा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय संजीत कुमार, फैमिली कोर्ट के न्यायाधीश मनोज कुमार, एडीजे सप्तम अमित कुमार शर्मा, सीजेएम देवेश कुमार, और कई अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता शामिल हुए.
मौके पर अधिवक्ता शिवपूजन लाल, विजय नारायण मिश्र, गणपति मंडल, सूबेदार पांडेय, कृपाशंकर राय, शशिकांत राय, कुमार मानवेन्द्र, मथुरा चौबे, रामनाथ ठाकुर, और सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे. सभी ने एक स्वर में दिवंगत अधिवक्ता के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया.
0 Comments