भाई ने भाई-भाभी पर किया चाकू से हमला

स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया. इस घटना के संबंध में रामाशंकर राम के बयान पर मुफ्फसिल पुलिस ने चुलबुल राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.








                                            





- भूमि विवाद में मामला हुआ गंभीर 
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटका नुआंव गांव का मामला

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जमीन के बंटवारे को लेकर चल रहे विवादों में भाई-भाई के रिश्ते दुश्मनी में बदल रहे हैं. परिवार में जहां प्यार होना चाहिए, वहां अब विवाद बढ़ रहा है.
ऐसा ही एक मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छोटका नुआंव गांव में सामने आया, जहां दो भाई प्रेमपूर्वक साथ रह रहे थे. मगर भूमि विवाद ने उनके बीच की एकता को तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार, रामाशंकर राम और चुलबुल राम के बीच भूमि को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद चुलबुल राम ने अपने भाई रामाशंकर राम और उनकी पत्नी पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, लेकिन चुलबुल मौके से फरार हो गया.
घायलों को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया. इस घटना के संबंध में रामाशंकर राम के बयान पर मुफ्फसिल पुलिस ने चुलबुल राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि छोटका नुआंव में चाकू से हमले की घटना हुई है, जिसमें प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.










Post a Comment

0 Comments