उनके बारे में यह मशहूर था कि जहां भी अपनी लाठी धरते थे, वहीं आंदोलन शुरू हो जाता था. 86 वर्ष की आयु में भी उनका मार्गदर्शन शिक्षकों को मिलता रहा, जिससे वे अपने अधिकारों की लड़ाई पूरी ऊर्जा के साथ लड़ते रहे.
- शिक्षकों ने आयोजित की शोक सभा
- शिक्षक हितों की लड़ाई में अग्रणी थे अग्रेनंद चौधरी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता एवं नोखा हाई स्कूल से सेवानिवृत्त गांधीवादी शिक्षक अग्रेनंद चौधरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया. राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में शिक्षक संघ के सदस्यों द्वारा आयोजित शोक सभा में उनके व्यक्तित्व और योगदान को याद किया गया.
शिक्षकों ने कहा कि गांधीवादी विचारधारा से प्रेरित अग्रेनंद चौधरी शिक्षक हितों के लिए सदैव तत्पर रहते थे. उनके बारे में यह मशहूर था कि जहां भी अपनी लाठी धरते थे, वहीं आंदोलन शुरू हो जाता था. 86 वर्ष की आयु में भी उनका मार्गदर्शन शिक्षकों को मिलता रहा, जिससे वे अपने अधिकारों की लड़ाई पूरी ऊर्जा के साथ लड़ते रहे.
चौधरी के निधन को शिक्षक संघ ने अपूरणीय क्षति बताया. शिक्षकों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें सद्गति प्रदान करें.
शोक सभा में शिक्षक संघ के सदस्य शेषनाथ दूबे, अखिलेश पांडेय, विनोद कुमार चौबे, अनिल कुमार चतुर्वेदी, प्रमोद राम, देवेन्द्र राय, ललित शर्मा, राकेश सिंह, सुदर्शन सिंह, मदन यादव, सत्येन्द्र सिंह, भगवती पांडेय और सुरेन्द्र कुमार विकल समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
वीडियो अपलोड हो रहा है कृपया प्रतीक्षा करें ..
0 Comments