मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय की पहल : राहगीरों को हेलमेट वितरण और यातायात जागरूकता अभियान

सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी और दुर्घटनाओं से बचने के उपायों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बढ़ती दुर्घटनाओं के चलते यातायात नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है.








                                            




- लगातार एक महीने तक चलाया जाएगा अभियान
- शाहाबाद क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाने के दिए सुझाव

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर बक्सर में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर इकाई ने राहगीरों को हेलमेट वितरित कर यातायात सुरक्षा को बढ़ावा दिया. इस अवसर पर प्रदेश सचिव डॉ. दिलशाद आलम ने सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी और दुर्घटनाओं से बचने के उपायों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बढ़ती दुर्घटनाओं के चलते यातायात नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है.

डॉ. आलम ने बक्सर सहित शाहाबाद क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाने के सुझाव दिए. कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता संजय ने संस्था की इस पहल की सराहना की और कहा कि साबित खिदमत फाउंडेशन और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन मिलकर समाज में जागरूकता बढ़ा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह अभियान छठ पूजा के बाद भी जारी रहेगा.

इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने लगभग 20 राहगीरों को हेलमेट प्रदान किए. गुप्तेश्वर, राजीव, आयुष, और संतोष जैसे कई व्यक्तियों को हेलमेट पहनाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया.

डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि यह अभियान एक महीने तक चलेगा, जिसमें यातायात नियमों का पालन न करने वालों को नियमों के महत्व से अवगत कराया जाएगा. अभियान के दौरान बाइक चालकों को हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की अनिवार्यता पर जोर दिया जाएगा.

कार्यक्रम में यातायात निरीक्षक संजय कुमार, डॉ. दिलशाद आलम, रौशन कुमार, इम्तियाज अंसारी, और मनीष कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे.










Post a Comment

0 Comments