छठ की खरीदारी के लिए गए थे. लौटते समय ब्रह्मचौरा के पास अचानक उनकी बाइक को तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि आदर्श को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी तत्काल मृत्यु हो गई. इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
- सड़क सुरक्षा में लापरवाही का आरोप, स्थानीय लोगों में रोष
- नगर के मलहचकिया के पास हुआ हादसा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के गोपालनगर चकिया के पास मंगलवार देर शाम हुए एक सड़क हादसे में तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों की जिंदगी खतरे में पड़ गई. लगभग 9 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोग और परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने आदर्श चौधरी (20 वर्ष) की मृत्यु की पुष्टि की.
मलहचकिया निवासी श्री राम चौधरी ने बताया कि उनके मोहल्ले के शिवजी चौधरी के पुत्र आदर्श अपने मित्र हर्षित (22 वर्ष) और कृष्णा (23 वर्ष) के साथ बक्सर नगर में छठ की खरीदारी के लिए गए थे. लौटते समय ब्रह्मचौरा के पास अचानक उनकी बाइक को तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि आदर्श को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी तत्काल मृत्यु हो गई. इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
परिवार और समाज में शोक की लहर
घटना के बाद आदर्श के घर और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई. आदर्श मिलनसार स्वभाव के थे और पढ़ाई के सिलसिले में बाहर रहते थे. छठ पर्व के लिए ही वे बक्सर आए थे. उनके निधन से परिवार के साथ-साथ मोहल्लेवासियों में भी गहरा दुख व्याप्त है.
सड़क सुरक्षा पर सवाल :
मौके पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता और जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रिंकू यादव ने बताया कि हाल ही में सड़क निर्माण के दौरान वहां के ब्रेकर हटा दिए गए हैं, जिससे वाहनों की गति पर नियंत्रण नहीं रह गया है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग सड़क पर ब्रेकर की मांग कर रहे हैं, ताकि घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में हादसों पर अंकुश लगाया जा सके.
कहते हैं चिकित्सक :
दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हैं. गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर किया जा रहा है.
डॉ सरस्वती चंद्र मिश्र
चिकित्सा प्रभारी, सदर अस्पताल
.
0 Comments