बताया कि यह महायज्ञ धार्मिक चेतना जागृत करने और समाज में सद्भाव फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. देशभर से लाखों भक्त और साधु-संत इस आयोजन में सम्मिलित होंगे. आयोजन स्थल पर पंडाल निर्माण, आवासीय व्यवस्था और अन्य सुविधाओं की तैयारियां जोरों पर हैं.
- गेरुआबांध में आयोजित हो रहा है श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ
- 25 दिसम्बर से 1 जनवरी तक आयोजित होगा ग्यारह कुंडीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने पूर्व डीजीपी सह जगद्गुरु रामानुजाचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज के पैतृक गाँव गेरुआबांध का दौरा किया. यहाँ उन्होंने आगामी 25 दिसम्बर से 1 जनवरी तक आयोजित होने वाले ग्यारह कुंडीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान स्वामी जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.
पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर जी महाराज ने बताया कि यह महायज्ञ धार्मिक चेतना जागृत करने और समाज में सद्भाव फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. देशभर से लाखों भक्त और साधु-संत इस आयोजन में सम्मिलित होंगे. आयोजन स्थल पर पंडाल निर्माण, आवासीय व्यवस्था और अन्य सुविधाओं की तैयारियां जोरों पर हैं.
सद्गुणों को प्रेरित करते हैं ऐसे आयोजन - जीयर स्वामी :
यज्ञ स्थल का निरीक्षण करते हुए जीयर स्वामी जी महाराज ने आयोजन समिति को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को सद्गुणों की ओर प्रेरित करते हैं और संस्कृति को जीवंत बनाए रखते हैं. इस अवसर पर स्वामी जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को अपने प्रवचनों से लाभान्वित किया, जिसमें उन्होंने धर्म, भक्ति और मानवता पर बल दिया.
यज्ञ स्थल का निरीक्षण करने के पूर्ण गुरु के समाधि स्थल पर पहुंचे जीयर स्वामी :
गेरुआबांध दौरे से पहले स्वामी जी ने बक्सर जिला मुख्यालय में उत्तरायणी गंगा के तट पर स्थित श्री लक्ष्मीनारायण त्रिदंडी स्वामी जी के समाधि स्थल पहुंचे. यहाँ उन्होंने अपने गुरु को नमन किया और भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया.
कार्यक्रम में डिहरी के श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर, आलोक कुमार, पंडित मुक्तेश्वरनंद शास्त्री, रिपू तिवारी, अमन ओझा, गुप्तेश्वर चौबे, नंद कुमार तिवारी, प्रदीप राय, छोटे सिंह, अजय सिंह, संचित सिंह, गुड्डू सिंह और चिन्टू सिंह सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे. जीयर स्वामी जी महाराज के प्रवास ने पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है.
0 Comments