नगर परिषद ने की छठ महापर्व की तैयारियां : घाटों पर सुरक्षा और सुविधा के विशेष प्रबंध

गंगा घाट और प्रमुख चौक-चौराहों पर एलइडी स्क्रीन लगाई गई हैं जिनमें छठ महापर्व के दौरान वीडियो क्लिप्स और लाइव स्ट्रीमिंग का प्रसारण किया जाएगा. इसके अलावा, प्रत्येक घाट पर पर्याप्त मात्रा में सैंड बैग की व्यवस्था की गई है ताकि भीड़ के कारण संभावित समस्याओं से बचा जा सके.








                                            




- प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा निगरानी और जागरूकता संदेशों का प्रसारण
- श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर बैरिकेडिंग और स्वच्छता के विशेष इंतजाम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आगामी छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बक्सर नगर परिषद ने घाटों पर विशेष इंतजाम किए हैं. सहायक समाहर्ता एवं सहायक दंडाधिकारी-सह-कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद प्रतीक्षा सिंह, अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह और अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्र ने मिलकर बक्सर के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण का उद्देश्य छठ महापर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेना था.

बक्सर नगर परिषद द्वारा छठ घाटों पर विशेष सुरक्षा और सुविधा प्रबंधों की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक घाट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि प्रशासन हर गतिविधि पर नजर रख सके. इसके अलावा, 12 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं जिनमें पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालुओं तक सूचना पहुंचाई जाएगी. गंगा घाट पर नावों के माध्यम से लगातार निगरानी की व्यवस्था भी की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति का समय रहते समाधान किया जा सके.

प्रकाश व्यवस्था और सजावट का विशेष ध्यान :

सभी घाटों पर स्थित पेड़ों पर झालर लाइट और वीर कुंवर सिंह सेतु पर स्ट्रिप लाइट लगाई गई हैं. गंगा घाट और प्रमुख चौक-चौराहों पर एलइडी स्क्रीन लगाई गई हैं जिनमें छठ महापर्व के दौरान वीडियो क्लिप्स और लाइव स्ट्रीमिंग का प्रसारण किया जाएगा. इसके अलावा, प्रत्येक घाट पर पर्याप्त मात्रा में सैंड बैग की व्यवस्था की गई है ताकि भीड़ के कारण संभावित समस्याओं से बचा जा सके.

अस्थायी चेंजिंग रूम और स्वच्छता संदेश :

सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थायी और चिन्हित घाटों पर स्थाई चेंजिंग रूम बनाए गए हैं. गंगा घाट और प्रमुख चौक-चौराहों पर स्वच्छता संदेश के साथ पेंटिंग और फ्लैक्स/बैनर लगाए जा रहे हैं. चार जगहों पर टू वे गेट और अन्य प्रमुख जगहों पर तोरण द्वार का निर्माण किया गया है ताकि श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास में सुगमता रहे.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा में बैरिकेडिंग और माइकिंग का विशेष इंतजाम :

सभी घाटों पर तीन-लेयर बैरिकेडिंग की गई है. खतरनाक घाटों पर फ्लैक्स, बैनर और माइकिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की सलाह दी जाएगी. इसके अलावा, गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से वाटर डस्टबिन की भी व्यवस्था की गई है.

प्रमुख चौक-चौराहों पर सेल्फी प्वाइंट होगा आकर्षण का केंद्र :

इस बार नगर परिषद के द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर श्रद्धालुओं के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं जो पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनेंगे. कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद ने उक्त सभी बिंदुओं पर कार्रवाई के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है ताकि छठ महापर्व को सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके.









Post a Comment

0 Comments