वीडियो : बक्सर पहुंचे तेजस्वी यादव का सदर विधायक ने किया स्वागत, कहा - "विनाशकारी सरकारों से ऊब चुकी है जनता"

उम्मीद जताई कि बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ की जनता इंडिया गठबंधन को समर्थन देगी. उन्होंने कहा कि रामगढ़ में मुकाबला काफी दिलचस्प है, लेकिन वहां की जनता उत्साहित है और 13 नवंबर को गोलबंद होकर इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करेगी.
 







                                            




- बक्सर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का हुआ भव्य स्वागत
- समर्थकों के साथ मौजूद रहे सदर विधायक संजय कुमार तिवारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार और केंद्र में विनाशकारी सरकारें हैं, जो जनता के हितों का ध्यान नहीं रखतीं. लोग अब इन सरकारों से ऊब चुके हैं और बदलाव चाहते हैं.यह कहना है सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी का. वह बक्सर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के स्वागत के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे. श्री तिवारी ने उम्मीद जताई कि बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ की जनता इंडिया गठबंधन को समर्थन देगी. उन्होंने कहा कि रामगढ़ में मुकाबला काफी दिलचस्प है, लेकिन वहां की जनता उत्साहित है और 13 नवंबर को गोलबंद होकर इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करेगी.

इसके पूर्व रामगढ़ उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के समर्थित प्रत्याशी का समर्थन करने पहुंचे बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का सोमवार शाम बक्सर आगमन हुआ. बक्सर के नया बाजार मठिया मोड़ पर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के नेतृत्व में समर्थकों ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया. इस अवसर पर तेजस्वी यादव के साथ स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह भी मौजूद थे. स्वागत कार्यक्रम के बाद तेजस्वी यादव पटना के लिए रवाना हो गए.

स्वागत कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत की और आगामी उपचुनाव में जीत का दावा किया. उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि रामगढ़ में उनके प्रत्याशी की जीत तय है. श्री तिवारी ने जोर देकर कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आगमन से जनता का उत्साह बढ़ा है, जिससे इंडिया गठबंधन को मजबूती मिल रही है.

वीडियो : 










Post a Comment

0 Comments