कहा कि स्वर्गीय रमेश तिवारी ने अपने जीवन में समाजसेवा को प्राथमिकता दी थी. उनके पुत्र विवेक तिवारी ने उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह सराहनीय कदम उठाया है. उन्होंने विवेक तिवारी और उनके परिवार को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए इसे असहाय लोगों के लिए प्रेरणादायक बताया.
- -विवेक तिवारी ने रोटी बैंक को दी नकद धनराशि
- स्वजन और रोटी बैंक सदस्यों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कांग्रेस पंचायती प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय रमेश तिवारी की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उनके बड़े पुत्र विवेक तिवारी, जो पांडेय पट्टी के निवासी हैं, ने गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के लिए रोटी बैंक को नकद धनराशि दान की यह कदम उनके पिता की पुण्य आत्मा की शांति के लिए उठाया गया.
रोटी बैंक के सदस्य रासबिहारी ओझा ने इस मौके पर कहा कि स्वर्गीय रमेश तिवारी ने अपने जीवन में समाजसेवा को प्राथमिकता दी थी. उनके पुत्र विवेक तिवारी ने उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह सराहनीय कदम उठाया है. उन्होंने विवेक तिवारी और उनके परिवार को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए इसे असहाय लोगों के लिए प्रेरणादायक बताया.
कार्यक्रम में उपस्थित अभय पांडेय, प्रवीण तिवारी, अभिषेक तिवारी, अंकुर पांडेय, आशुतोष पांडेय समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने भी स्वर्गीय रमेश तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित की. रोटी बैंक के अन्य सदस्य भी इस मौके पर उपस्थित रहे और कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान दिया.
0 Comments