प्रधानाचार्य से ठगी : बेटे को बंधक बनाने की धमकी देकर ऐंठे हज़ारों रुपये

उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल के जरिए किसी अज्ञात व्यक्ति ने संपर्क किया. कॉल करने वाले ने उनके बड़े बेटे को बंधक बनाने की बात कहकर उसे छुड़ाने के नाम पर पैसों की मांग की.
प्रतीकात्मक तस्वीर







                                            





- 78 हजार रुपये होल्ड, 12 हजार ठगों के खाते में पहुंचे
- नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज, मामले की जांच जारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य को उनके बेटे को बंधक बनाने की धमकी देकर 90 हजार रुपये ठग लिए गए. हालांकि, प्रधानाचार्य की सतर्कता से 78 हजार रुपये होल्ड कर दिए गए, लेकिन 12 हजार रुपये ठगों के हाथ लग गए. मामले को लेकर प्रधानाचार्य ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

जानकारी के अनुसार, यूपी के गाजीपुर जिले के कनुवान गांव निवासी पारसनाथ राय शहर के एक निजी स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं. 7 नवंबर को उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल के जरिए किसी अज्ञात व्यक्ति ने संपर्क किया. कॉल करने वाले ने उनके बड़े बेटे को बंधक बनाने की बात कहकर उसे छुड़ाने के नाम पर पैसों की मांग की.

डर और घबराहट में प्रधानाचार्य ने स्कूल के पास स्थित एक साइबर कैफे संचालक की मदद से अलग-अलग खातों में तीन बार में 12 हजार, 50 हजार और 28 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. बाद में उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ.

प्रधानाचार्य ने तुरंत सरकार के टोल फ्री नंबर 1930 पर साइबर ठगी की सूचना दी. इसके बाद साइबर थाना को भी मामले की जानकारी दी गई. साइबर थाने की तत्परता से 78 हजार रुपये होल्ड कर दिए गए, लेकिन 12 हजार रुपये वापस नहीं हो सके.

इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने लोगों को साइबर ठगी से सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की संदिग्ध कॉल आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की है.










Post a Comment

0 Comments