अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी, खनिज विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक, खनन निरीक्षक, संबंधित थानाध्यक्ष और अन्य अधिकारी शामिल थे.
- संयुक्त छापेमारी में यातायात और खनन अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई
- वाहन स्वामियों के बीच मच गया हड़कम्प
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के नेतृत्व में 20 नवम्बर की रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक यातायात और खनन से संबंधित नियमों के उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई की गई. इस संयुक्त अभियान में 159 वाहन मालिकों पर कुल 10.38 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और 9 वाहनों को जब्त किया गया.
अभियान के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन जैसे बिना परमिट, गलत परमिट उपयोग, नंबर प्लेट पर कालिख पोतने, फेल पॉल्यूशन और फिटनेस सर्टिफिकेट जैसे मामलों की जांच की गई. जिला परिवहन विभाग ने 150 वाहनों पर 7.38 लाख रुपये का जुर्माना लगाया, जबकि यातायात थाना ने अलग से 85,000 रुपये का जुर्माना लगाया.
खनन में कार्रवाई:
खनन विभाग ने इस दौरान अवैध खनन और परिवहन में लगे 9 ट्रकों को जब्त किया. इनमें 2 गीले बालू से लदे, 6 बिना ढके लघु खनिज और 1 बिना लाल पट्टी का वाहन शामिल था. इन पर कुल 3 लाख रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया.
इस अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी, खनिज विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक, खनन निरीक्षक, संबंधित थानाध्यक्ष और अन्य अधिकारी शामिल थे.
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यातायात और खनन में नियमों के उल्लंघन पर इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. अधिकारी इसे नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानते हैं.
0 Comments