कहा कि उनका दरवाजा जनता के लिए 24 घंटे खुला रहता है. उन्होंने कहा, "मैं हमेशा जनता के दुख-दर्द का निदान करने के लिए तत्पर रहता हूं. मेरी प्राथमिकता है कि हर व्यक्ति को आवश्यक सुविधाएं मिलें और उनके क्षेत्र का समुचित विकास हो."
- मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास निधि से हुआ निर्माण, विधायक की अनुशंसा पर परियोजना पूरी
- वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ने किया उद्घाटन, जनसेवा को बताया मिशन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: सदर विधानसभा क्षेत्र के चौसा प्रखंड के रोहिणीभान और रामपुर गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास निधि से बनी दो सड़कों का उद्घाटन किया गया. इस परियोजना को सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की अनुशंसा पर पूरा किया गया. उद्घाटन समारोह में वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश साहनी ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया. इस अवसर पर विधायक संजय कुमार तिवारी, स्थानीय प्रबुद्धजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
जनसेवा को प्राथमिकता: मुकेश साहनी :
उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में मुकेश साहनी ने सदर विधायक की इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा, "यह योजना यह साबित करती है कि विधायक वंचित और अति पिछड़े समाज के प्रति संवेदनशील हैं. इस तरह के नेता जनता के प्रति पूरी तरह समर्पित होते हैं, जो समाज के लिए एक मिसाल हैं. मेरा मिशन है कि हर व्यक्ति के हक की आवाज बुलंद हो और उन्हें उनका अधिकार मिले."
साहनी ने सड़क निर्माण को क्षेत्र के विकास का एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि इस तरह की योजनाएं ग्रामीणों की जीवनशैली को सुधारने में सहायक होती हैं.
विधायक ने दी 24 घंटे सेवा की गारंटी :
सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनका दरवाजा जनता के लिए 24 घंटे खुला रहता है. उन्होंने कहा, "मैं हमेशा जनता के दुख-दर्द का निदान करने के लिए तत्पर रहता हूं. मेरी प्राथमिकता है कि हर व्यक्ति को आवश्यक सुविधाएं मिलें और उनके क्षेत्र का समुचित विकास हो."
विशिष्ट लोगों की मौजूदगी :
कार्यक्रम में जिले के कई प्रबुद्ध और राजनीतिक नेता उपस्थित रहे. इनमें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय, पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, चौसा प्रखंड अध्यक्ष राजा राम पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष बाल गोविंद बीन, जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी, बीडीसी सदस्य विनोद राय, सियाराम राय, चौसा जिला परिषद सदस्य पूजा देवी और पूर्व सदस्य डॉ. मनोज यादव प्रमुख थे.
इसके अलावा विनोद सिंह, अजय पांडेय, बंटी पांडेय, पप्पू पांडेय, गुड्डू तिवारी और शुभम तिवारी समेत कई अन्य लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. ग्रामीणों ने सड़कों के निर्माण को क्षेत्र के लिए लाभकारी बताते हुए विधायक और मुकेश साहनी का आभार व्यक्त किया.
इस परियोजना के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचना को मजबूत करने का प्रयास किया गया है, जिससे आने वाले दिनों में गांवों के विकास को नई दिशा मिलेगी.
0 Comments