कुल सात पैक्स की मतगणना की गई, जिसमें देर शाम तक चार पैक्स के परिणाम घोषित हो गए. इनमें से दो पैक्स अध्यक्षों को हार का सामना करना पड़ा, जबकि दो ने अपनी कुर्सी बचा ली.
समर्थकों के साथ विजयी प्रत्याशी |
- कई परिणाम आने अब भी हैं बाकी
- सुबह आठ बजे से ही शुरु हो गई थी मतगणना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चौसा प्रखंड में मंगलवार को हुए मतदान के बाद बुधवार को सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य शुरू हुआ. कुल सात पैक्स की मतगणना की गई, जिसमें देर शाम तक चार पैक्स के परिणाम घोषित हो गए. इनमें से दो पैक्स अध्यक्षों को हार का सामना करना पड़ा, जबकि दो ने अपनी कुर्सी बचा ली.
प्रखंड मुख्यालय पर मतगणना के दौरान सुबह से ही गहमा-गहमी का माहौल था. मुख्यालय के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जमा थी, और जीत के बाद सड़कों पर अबीर और गुलाल उड़ते रहे. जश्न का माहौल था, जबकि समर्थक अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत का जश्न मना रहे थे.
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सबसे पहले चुन्नी पैक्स की मतगणना शुरू की गई. इस पैक्स में 15 वर्षों से काबिज पैक्स अध्यक्ष उमेश चौबे को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें उर्ज़ेश राय ने 35 मतों से हराया. उर्ज़ेश राय को कुल 388 मत मिले, जबकि उमेश चौबे को 353 मत ही मिल सके.
इसके बाद जलीलपुर पैक्स में भी एक बड़ा उलटफेर हुआ, जहां वर्तमान पैक्स अध्यक्ष कृष्णा सिंह को पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजेश राय ने कांटे की टक्कर में हरा दिया. राजेश राय को कुल 661 मत मिले, जबकि कृष्णा सिंह को 558 मत मिले. इस प्रकार राजेश राय ने 103 मतों से विजय प्राप्त की.
तीसरे और चौथे परिणाम में वर्तमान पैक्स अध्यक्षों ने अपनी कुर्सी बचा ली. डिहरी पैक्स में रिंकू राय ने शीला राय को 60 मतों से हराया. रिंकू राय को कुल 206 मत मिले, जबकि शीला राय को 146 मत मिले. इस प्रकार रिंकू राय ने अपनी अध्यक्षता बनाए रखी. इसके अतिरिक्त रामपुर कला पंचायत के पुराने पैक्स अध्यक्ष आशीष राय भी बढ़त बनाए हुए हैं.
0 Comments