राजपुर पैक्स चुनाव : कई पंचायतों में पुराने चेहरे विजयी, कई नए नाम उभरे

बुधवार को सुबह 8:00 बजे से मतगणना आरंभ की गई. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार और थाना अध्यक्ष संतोष कुमार की देखरेख में शांतिपूर्ण माहौल में चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई.








                                           


- मतगणना के दूसरे दिन कई पंचायतों में नतीजे घोषित, शेष मतगणना जारी
- कुछ ने लगातार चौथी बार दर्ज की जीत, जनता का भरोसा बरकरार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के राजपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव के दूसरे दिन बुधवार को सुबह 8:00 बजे से मतगणना आरंभ की गई. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार और थाना अध्यक्ष संतोष कुमार की देखरेख में शांतिपूर्ण माहौल में चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई.

बारूपुर पंचायत से भरत सिंह ने 519 मत प्राप्त कर विजय हासिल की. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बिंदा देवी को 368 मत मिले. मँगराव पंचायत में राजेश कुमार सिंह ने 905 मत के साथ जीत दर्ज की, जबकि उनके प्रतिद्वंदी संतोष राय को 889 मत प्राप्त हुए. नागपुर पंचायत से अंगद सिंह ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज करते हुए 618 मत पाए, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बबलू सिंह को 463 मत मिले.

खीरी पंचायत से रामाशंकर राय ने 393 मतों के साथ लगातार चौथी बार जीत दर्ज की. तियरा पंचायत से सरिता देवी ने 748 मतों से विजय प्राप्त की. वहीं, देवढ़िया पंचायत से धर्मेंद्र सिंह ने तीसरी बार 883 मतों के साथ जीत हासिल की.

राजपुर पंचायत में बिपिन बिहारी सिंह ने 981 मत प्राप्त कर पैक्स अध्यक्ष का पद जीता. अकबरपुर पंचायत से उमेश चंद्र राय ने 557 मतों से लगातार चौथी बार जीत दर्ज की. रसेन पंचायत में देवेंद्र कुमार शुक्ला उर्फ रूना शुक्ला ने 545 मत पाकर सफलता पाई.

इस मौके पर पर्यवेक्षक सुनील कुमार, एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्र, अंचलाधिकारी डॉक्टर शोभा कुमारी और एसडीपीओ धीरज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.










Post a Comment

0 Comments