श्रद्धालुओं का कहना है कि डॉ. मिश्रा द्वारा किए जा रहे इस कार्य से एक तरफ जहां उनकी शारीरिक समस्याओं का समाधान हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं.
- स्वास्थ्य जांच शिविर से श्रद्धालुओं को मिल रही है राहत
- डॉ. राजेश मिश्रा के प्रयासों की हो रही है सराहना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में पंचकोसी परिक्रमा की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें सूबे के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं और साधु-संतों का जमावड़ा लग चुका है. इस धार्मिक अनुष्ठान में बक्सर जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश मिश्रा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. वे बक्सर भविष्य निर्माण मिशन के बैनर तले इस परिक्रमा के सभी पड़ावों पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधाएं मिल रही हैं.
डॉ. राजेश मिश्रा का यह प्रयास कोई पहला नहीं है. इससे पूर्व भी वे छठ पूजा, दशहरा और अन्य धार्मिक अवसरों पर जनसेवा की मिसाल पेश कर चुके हैं. उनके द्वारा लगाए गए इन शिविरों में श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य से संबंधित कई अन्य सहायता भी मिलती है. श्रद्धालुओं का कहना है कि डॉ. मिश्रा द्वारा किए जा रहे इस कार्य से एक तरफ जहां उनकी शारीरिक समस्याओं का समाधान हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं.
डॉ. राजेश मिश्रा के इस जनसेवी कार्य की सराहना करते हुए लोग कहते हैं कि जो कार्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सरकार को करना चाहिए, वह डॉ. मिश्रा बिना किसी पद का फायदा उठाए, निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं. उनका यह कदम न केवल स्थानीय जनप्रतिनिधियों के लिए चुनौती है, बल्कि समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को दर्शाता है.
0 Comments