छठ व्रतियों और उनके परिजनों से अपील की है कि वे छोटे बच्चों को स्नान के लिए नदी में न ले जाएं और जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए बैरिकेडिंग के भीतर ही अर्घ्य दें. उन्होंने आग्रह किया कि बच्चों को घाटों पर पटाखे न छोड़ने के बारे में अवश्य समझाएं और भीड़ को देखते हुए घर सुरक्षित लौटने का ध्यान रखें.
छठ घाट का निरीक्षण करते डॉ श्रवण कुमार तिवारी व अन्य |
- छठ व्रतियों के लिए दूध और दातुन की व्यवस्था
- बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष अपील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से इस वर्ष भी छठ महापर्व के अवसर पर छठ घाटों पर स्वास्थ्य एवं सहायता शिविर लगाया जाएगा. समिति द्वारा छठ व्रतियों के लिए दूध और दातुन की विशेष व्यवस्था की जाएगी.
रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने छठ व्रतियों और उनके परिजनों से अपील की है कि वे छोटे बच्चों को स्नान के लिए नदी में न ले जाएं और जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए बैरिकेडिंग के भीतर ही अर्घ्य दें. उन्होंने आग्रह किया कि बच्चों को घाटों पर पटाखे न छोड़ने के बारे में अवश्य समझाएं और भीड़ को देखते हुए घर सुरक्षित लौटने का ध्यान रखें.
सचिव श्री तिवारी ने कहा कि लोक आस्था का यह पर्व विश्वभर में श्रद्धा के साथ मनाया जाता है, और सभी की मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए जन सहयोग सदैव मिलता रहा है.
0 Comments