पुरानी रंजिश में नाट में हुई ठांय-ठांय, इलाके में दहशत ..

दरवाजे पर उनके परिवार के सदस्य को निशाना बनाते हुए कुछ अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की. हालांकि, गोलियाँ मकान के पिलर से टकरा गईं, जिससे घर के लोगों को समय रहते छिपने का अवसर मिल गया और किसी को कोई चोट नहीं लगी.








                                            



  • किसी के हताहत होने की सूचना नहीं, मौके से कारतूस और खोखा बरामद
  • ग्रामीणों के शोर मचाने पर हमलावर भागे, पुलिस कर रही पहचान का प्रयास

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के नाट गांव में देर शाम गोलीबारी की घटना हुई. इस वारदात में किसी को चोट नहीं आई है, लेकिन घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई. सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने मौके पर पहुँचकर मामले की जांच की.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना का कारण दुर्गा पूजा के दौरान हुआ विवाद माना जा रहा है. घटनास्थल से पुलिस को एक जिंदा कारतूस और दो खोखे मिले हैं. बताया जा रहा है कि नाट गांव निवासी मनोज राय के दरवाजे पर उनके परिवार के सदस्य को निशाना बनाते हुए कुछ अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की. हालांकि, गोलियाँ मकान के पिलर से टकरा गईं, जिससे घर के लोगों को समय रहते छिपने का अवसर मिल गया और किसी को कोई चोट नहीं लगी.

ग्रामीणों के शोर मचाने पर अपराधी मौके से फरार हो गए. सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है और हमलावरों की पहचान की जा चुकी है. तीन-चार राउंड फायरिंग हुई है. पुलिस द्वारा जल्द से जल्द आरोपिततों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.










Post a Comment

0 Comments