कुछ ही घंटों में पुलिस अभिरक्षा से भागा लुटेरा, छापेमारी जारी

सिंडिकेट के पास पुलिस वाहन में बैठे अभियुक्त चंदन यादव ने हथकड़ी सरकाकर भीड़ का फायदा उठाया और भाग निकला. पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसे पकड़ा नहीं जा सका था.







                                            




- बाइक लूट मामले में था गिरफ्तार, एसपी की प्रेस वार्ता के बाद हुआ फरार।
- नकली पिस्टल दिखाकर युवक से लूटी थी बाइक

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पुलिस अभिरक्षा से एक लुटेरे के फरार होने की घटना ने पुलिस महकमे की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. शुक्रवार शाम सिंडिकेट के पास पुलिस वाहन में बैठे अभियुक्त चंदन यादव ने हथकड़ी सरकाकर भीड़ का फायदा उठाया और भाग निकला. पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसे पकड़ा नहीं जा सका था.

क्या है मामला?

नदांव गांव निवासी रोहित कुमार सिंह ने औद्योगिक थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि तीन लुटेरों ने नकली पिस्टल दिखाकर उसकी बाइक (रजि. नंबर BR 44 N 5509) लूट ली. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी शुभम आर्य ने सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की. तकनीकी जांच के बाद पता चला कि अपराध में शामिल तीनों युवक मझरिया गांव के निवासी हैं.

पुलिस ने मझरिया गांव में छापेमारी कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और लूटी गई बाइक, नकली पिस्टल, तथा वारदात में प्रयुक्त सीटी 100 बाइक बरामद कर ली. गिरफ्तार आरोपियों में अजित कुमार यादव, गोलू कुमार यादव, और चंदन कुमार यादव शामिल थे.

कैसे भागा अभियुक्त?

शुक्रवार को एसपी शुभम आर्य ने प्रेस वार्ता में घटना का खुलासा किया और गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय ले जाने के लिए पुलिस टीम रवाना हुई. इसी दौरान सेंडिंगेट के पास चंदन यादव ने हथकड़ी सरकाई, पुलिस वाहन से कूदा और भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया.

पुलिस की कार्रवाई :

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू करा दी. पुलिस फरार लुटेरे को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

फरार अभियुक्त पर दर्ज होगी प्राथमिकी : 
एसडीपीओ धीरज कुमार का कहना है कि पुलिस हिरासत से भागना अपने आप में बड़ा अपराध है. इसके लिए भी प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. इसके साथ ही जिस पुलिसकर्मी की वजह से आरोपित फरार हुआ है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

धीरज कुमार
एसडीपीओ, बक्सर









Post a Comment

0 Comments