मामले को गंभीरता से लेते हुए, जिला परिषद के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बलिराम प्रसाद ने मो0 मृतुजा अंसारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने आदर्श नगर थाना, बक्सर को आवेदन भेजते हुए मृतुजा अंसारी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है.
- -जिला परिषद क्षेत्र में फर्जीवाड़े का मामला उजागर
- मामले के सामने आने के बाद चर्चाओं का बाज़ार गर्म
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला परिषद के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या ब्रह्मपुर-14 से निर्वाचित सदस्या सहाना खातून ने अपने पति मो0 मृतुजा अंसारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. सहाना खातून का आरोप है कि उनके पति, अपने आप को पार्षद प्रतिनिधि बताकर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं और विभिन्न तरीकों से अवैध राशि वसूल रहे हैं. इतना ही नहीं, योजनाओं में भी अनियमितता का दावा किया गया है, जिसके लिए उन्हें जिला परिषद सदस्या की कोई सहमति नहीं है.
जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक सहाना खातून ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके लेटर पैड पर मृतुजा अंसारी का मोबाइल नंबर भी अंकित करवा लिया गया है, ताकि वे अपने लाभ के लिए इसका दुरुपयोग कर सकें. इस प्रकार के कार्य से जिला परिषद की छवि को नुकसान पहुंच रहा है और क्षेत्र में अराजकता का माहौल बन रहा है.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, जिला परिषद के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बलिराम प्रसाद ने मो0 मृतुजा अंसारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने आदर्श नगर थाना, बक्सर को आवेदन भेजते हुए मृतुजा अंसारी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है.
इस मामले के सामने आने के बाद चर्चाओं का बाज़ार गर्म है.
0 Comments