आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगें मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत जल्द ही पूरी की जाएंगी. इस मौके पर अशोक सिंह ने कहा कि विकास राज से लगातार बातचीत हो रही थी और इस योजना को स्वीकृति दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
- चौसा की जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर जारी था धरना
- एमएलसी का आश्वासन - जल्द ही पूरी होगी मांग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के बक्सर-सासाराम मुख्य पथ से बजरंग मोड़ से रेलवे स्टेशन चौसा तक की जर्जर सड़क और नाला निर्माण की मांग को लेकर 17 दिनों से जारी अनिश्चितकालीन महाधरना एमएलसी राधाचरण साह के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. इस धरने का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और नगर पंचायत चौसा के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास राज कर रहे थे. इसमें स्थानीय जनता के साथ-साथ कई जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
उप चेयरमैन प्रतिनिधि विकास राज ने बताया कि धरने के दौरान 16 दिनों तक किसी भी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी ने स्थल पर पहुंचकर समस्या सुलझाने का प्रयास नहीं किया. अंततः 17वें दिन एमएलसी राधाचरण साह और जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह धरना स्थल पर पहुंचे. एमएलसी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगें मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत जल्द ही पूरी की जाएंगी. इस मौके पर अशोक सिंह ने कहा कि विकास राज से लगातार बातचीत हो रही थी और इस योजना को स्वीकृति दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
धरने का नेतृत्व कर रहे विकास राज ने कहा कि यह धरना वर्षों से लंबित सड़क और नाला निर्माण की मांगों को लेकर किया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक और सांसद इस मार्ग से गुजरते रहे, लेकिन किसी ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया. 17वें दिन एमएलसी राधाचरण साह और अशोक सिंह के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया. विकास राज ने विश्वास व्यक्त किया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा और सभी सहयोगियों व स्थानीय जनता की ओर से एमएलसी और जिलाध्यक्ष का आभार जताया.
इस धरने में प्रमुख मांगों में बक्सर-सासाराम मुख्य पथ से बजरंग मोड़ से स्टेशन रोड तक सड़क और नाला निर्माण, विभिन्न स्थानों पर यात्री शेड, मिनी पुल (अंडर पास), जल मीनार, सार्वजनिक शौचालय, हाईमास्ट लाइट की व्यवस्था, और 11000 KVA तारों को अन्य मार्ग से हटाने जैसी मांगें शामिल थीं. इसके अलावा, अखौरीपुर गोला क्षेत्र में कब्रिस्तान की व्यवस्था की भी मांग की गई.
इस कार्यक्रम में अरुण पहलवान, जदयू जिला उपाध्यक्ष मुस्तफा, विजय यादव, झूलन सिंह, मकसूद अंसारी, नगर पंचायत चौसा वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अशोक सिंह, हृदयनारायण सिंह, काजू मिश्रा, दिनेश यादव, गोलू दुबे, महेंद्र पांडेय, शैलेश सिंह, रामबाबू कुमार, विक्की प्रजापति, छोटेलाल चौधरी, अंजू कुमारी, परवेज अंसारी, राकेश उपाध्याय, रामावतार उपाध्याय, ठाकुर कानू, कन्हैया मालाकार, सेराज, राजू चौबे, कृष्णा गुप्ता, दिनेश कुशवाहा और अन्य स्थानीय निवासियों ने भाग लिया.
0 Comments