घटना के दौरान फायरिंग की अफवाह फैलने से बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची टाउन थाना पुलिस ने मौके से दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की. हालांकि, पुलिस और स्थानीय दुकानदारों ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है.
घटना के बाद बंद पड़ी दुकान |
- पारिवारिक विवाद बना झगड़े की वजह
- गोलीबारी की बात नहीं हुई प्रमाणित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के पीपी रोड में बुधवार को दो भाइयों के बीच पुरानी रंजिश में मारपीट हो गई. घटना के दौरान फायरिंग की अफवाह फैलने से बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची टाउन थाना पुलिस ने मौके से दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की. हालांकि, पुलिस और स्थानीय दुकानदारों ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है.
इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार, पीपी रोड पर कपड़ा व्यवसायी आशीष और सतीश कुमार के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. बुधवार को इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों भाइयों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान किसी ने फायरिंग की अफवाह उड़ा दी, जिससे बाजार में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई.
पुलिस की जांच में नहीं मिला फायरिंग का प्रमाण :
घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना के प्रभारी संजय कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल की तलाशी ली और आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की. लेकिन फायरिंग की पुष्टि करने वाला कोई सबूत नहीं मिला. पुलिस को मौके से कोई खोखा भी बरामद नहीं हुआ.
दुकानदारों ने भी कहा - नहीं चली गोली
आसपास के दुकानदारों ने भी फायरिंग की घटना से अनभिज्ञता जताई. उनका कहना है कि मारपीट जरूर हुई, लेकिन गोली चलने जैसी कोई आवाज सुनाई नहीं दी.
फायरिंग की घटना को थानाध्यक्ष ने भी नकारा :
थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद के कारण दोनों भाइयों के बीच मारपीट हुई है। फायरिंग की घटना को उन्होंने पूरी तरह नकार दिया. उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों और उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. अगर शिकायत दर्ज होती है तो पुलिस मामले की गहराई से जांच कर कानूनी कार्रवाई करेगी.
पुलिस के तत्परता से स्थिति नियंत्रण में :
पुलिस की तत्परता से स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पा लिया गया. बाजार में अब स्थिति सामान्य है, लेकिन घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
0 Comments