उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए, उपस्थित लोगों ने उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया. समाजसेवियों द्वारा जरूरतमंदों को ठंड से राहत के लिए कंबल भी वितरित किए गए.
- जरूरतमंदों के बीच कंबल का भी हुआ वितरण
- ब्रह्मपुर सेवा विकास मोर्चा के तत्वावधान में मनाई गई पुण्यतिथि
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शिक्षाविद स्वर्गीय सत्य पांडेय की दसवीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव हेमदापुर चक्की में ब्रह्मपुर सेवा विकास मोर्चा के तत्वावधान में मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष डॉ. शशि भूषण पांडेय ने की, जबकि संचालन समाजवादी विचार मंच के संयोजक संतोष मुखिया ने किया.
इस अवसर पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविदों ने स्वर्गीय पांडेय के विचारों और सिद्धांतों पर चर्चा की. उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए, उपस्थित लोगों ने उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया. समाजसेवियों द्वारा जरूरतमंदों को ठंड से राहत के लिए कंबल भी वितरित किए गए.
मुख्य अतिथि बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने स्वर्गीय सत्य पांडेय के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा गरीबों और असहायों के लिए नि:स्वार्थ कार्य किया. उनके प्रयासों से क्षेत्र में विकास और भाईचारे को बल मिला. डॉ. पांडेय ने सत्य पांडे के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प व्यक्त किया.
पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में हरेंद्र सिंह, ठाकुर मुन्ना, भोला तिवारी, श्रीनिवास पांडेय, संतोष उपाध्याय, विष्णु यादव, दामोदर जी, अनूप पांडेय, तबारक अंसारी और सुरेंद्र तुरहा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
0 Comments