बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन का विरोध प्रदर्शन

अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की. फाउंडेशन ने इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे हमलों, लूटपाट, हत्या और महिलाओं के अपमान पर गहरी चिंता व्यक्त की.









                                           


- शाहाबाद संयोजक रविराज के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन
- अत्याचारियों को कड़े लहजे में दी गई चेतावनी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के रामरेखा घाट पर बुधवार को महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के निर्देश पर बांग्लादेश में हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध समुदायों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यह कार्यक्रम शाहाबाद संयोजक रविराज के नेतृत्व में आयोजित हुआ.

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखते हुए बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की. फाउंडेशन ने इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे हमलों, लूटपाट, हत्या और महिलाओं के अपमान पर गहरी चिंता व्यक्त की.

केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग :

शाहाबाद संयोजक रविराज ने कहा, "अगर केंद्र सरकार हमें मौका दे, तो हमारी सेना बांग्लादेश के अत्याचारियों को करारा जवाब दे सकती है." उन्होंने राष्ट्रपति से अपील की कि इन घटनाओं के खिलाफ कूटनीतिक स्तर पर कठोर कार्रवाई की जाए.

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति चिंताजनक :

वक्ताओं ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं समेत अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा, हत्या, आगजनी और महिलाओं के साथ अत्याचार जैसी घटनाएं आम हो गई हैं. इस गंभीर स्थिति पर फाउंडेशन ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर आवाज उठाने की आवश्यकता जताई.

धरने में अंजन सिंह, राजू पांडेय, मोती बाबा, अनिरुद्ध तिवारी, बिमलेंद्र कुमार बबलू, बरमेश्वर चौधरी, कन्हैया यादव, नयन पाल, सुरेंद्र तिवारी, नकछेदी पांडेय, संदीप ठाकुर, लाल मोहर पांडेय, शंकर वर्मा, राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय, राजू गुप्ता, राकेश पांडेय, सत्येंद्र पांडेय और रामजी वर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.










Post a Comment

0 Comments