वीडियो : हिमालय की 17 हज़ार फ़ीट की चढ़ाई कर मतदाता जागरूकता का संदेश देंगे बक्सर के युवा

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान उनके नेतृत्व में बक्सर के छह विधानसभा क्षेत्रों में सैकड़ों नुक्कड़ नाटक, प्रशिक्षण कार्यशालाएं और जागरूकता रैलियां निकाली गईं. स्वीप कोषांग बक्सर ने इन प्रयासों को सराहते हुए सभी सदस्यों को सम्मानित किया था.









                                           


- अभिराम सुन्दर के नेतृत्व में रूद्रा गुरुकुल के युवाओं की अनूठी पहल
- स्वीप अभियान के तहत हिमालय की ऊंचाइयों तक जाएगा संदेश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्वीप यूथ आइकॉन अभिराम सुन्दर के नेतृत्व में रूद्रा गुरुकुल युवा समूह ने मतदाता जागरूकता का संदेश लेकर हिमालय की 17,000 फीट की ऊंचाई तक जाने की तैयारी कर ली है. दस दिवसीय इस ट्रैकिंग अभियान में भारतीय तिरंगा और स्वीप का फ्लैग लेकर युवा पर्वतारोहण के लिए निकल चुके हैं. सब-डिविज़नल मजिस्ट्रेट धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारी सागर माहेश्वरी और बक्सर के कई युवा उपस्थित रहे

अभिराम सुन्दर का नेतृत्व :

अभिराम, जो स्वीप यूथ आइकॉन हैं, रूद्रा गुरुकुल के फाउंडर भी हैं. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान उनके नेतृत्व में बक्सर के छह विधानसभा क्षेत्रों में सैकड़ों नुक्कड़ नाटक, प्रशिक्षण कार्यशालाएं और जागरूकता रैलियां निकाली गईं. स्वीप कोषांग बक्सर ने इन प्रयासों को सराहते हुए सभी सदस्यों को सम्मानित किया था.

हिमालय में लहराएगा तिरंगा :

पर्वतारोही अभिराम ने बताया कि उनकी टीम हिमालय की ऊंचाइयों पर तिरंगा फहराकर नागरिकों को चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी के लिए प्रेरित करेगी. यह अभियान युवाओं को स्वीप की गतिविधियों की ओर आकर्षित करेगा.

स्वीप अभियान का महत्व :

स्वीप (Systematic Voters' Education and Electoral Participation) भारत निर्वाचन आयोग का प्रमुख कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य मतदाता शिक्षा और जागरूकता को बढ़ाना है. यह कार्यक्रम मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया के प्रति शिक्षित करने के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग करता है.

टीम के सदस्य

इस अभियान में अभिराम के साथ शिव प्रकाश द्विवेदी, विकास ओझा, आशीष मिश्रा और सत्यम कुमार शामिल हैं.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments