अविनाश पहलवान का सीनियर नेशनल फेंसिंग गेम के लिए चयन, खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल

अविनाश पहलवान का चयन केरल में होने वाले 35वें सीनियर नेशनल फेंसिंग गेम के लिए तीनों सेनाओं के सपोर्टिंग स्टाफ के रूप में किया गया है. यह चैंपियनशिप 31 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी.









                                           




- केरल में होगा 35वां सीनियर नेशनल फेंसिंग गेम
- 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक चलेगी चैंपियनशिप

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के चौसा नगरपंचायत निवासी अविनाश पहलवान का चयन केरल में होने वाले 35वें सीनियर नेशनल फेंसिंग गेम के लिए तीनों सेनाओं के सपोर्टिंग स्टाफ के रूप में किया गया है. यह चैंपियनशिप 31 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी.

अविनाश पहलवान सर्विसेज टीम (आर्मी, नेवी, एयरफोर्स) के कंडीशनर कोच के रूप में काम कर चुके हैं. इससे पहले, 2019 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया था. उनके इस चयन के बाद पूरे बिहार में हर्ष का माहौल है.

बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह और अध्यक्ष विशाल सिंह ने अविनाश की इस उपलब्धि पर गर्व जताया है. बक्सर कुश्ती संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने भी उन्हें बधाई दी है.

अविनाश के छोटे भाई, नगरपंचायत चौसा के उपचेयरमैन प्रतिनिधि और अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी विकास राज, भारतीय कुश्ती पद्धति बिहार प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष अरुण पहलवान, रिजवान खान, पप्पू शेख, मुस्तफा अंसारी, टुनटुन पांडेय, नवीन पांडेय ने भी अविनाश को शुभकामनाएं दी हैं.

चौसा नगरपंचायत के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि काजू मिश्रा, वार्ड पार्षद चन्दन चौधरी, शैलेश कुशवाहा, गोलू दुबे, छोटेलाल चौधरी, रामबाबू कुमार और कृष्णा गुप्ता सहित अन्य नगरवासियों ने अविनाश की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है.

अविनाश पहलवान की इस सफलता से चौसा के युवाओं में भी नई प्रेरणा जगी है. यह चयन न केवल बक्सर बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है.









Post a Comment

0 Comments