जनवरी 2024 में वृंदावन में आयोजित चैम्पियनशिप में जीत हासिल करने के बाद उनका चयन नेशनल गेम के लिए हुआ था. अब उन्होंने हैदराबाद नेशनल गेम में एक बार फिर सिल्वर पदक जीतकर अपनी प्रतिभा साबित की है.
- हैदराबाद में सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन
- ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने का सपना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के अमसारी गांव निवासी ओम शंकर ने भारतीय टोंग-इल-मूडो में सिल्वर पदक जीतकर न केवल जिले बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया है. 13 से 15 दिसंबर तक हैदराबाद, तेलंगाना में आयोजित सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. ओम शंकर, डुमरांव अनुमंडल के मुरार थाना क्षेत्र के निवासी हैं और किसान नरनारायण के पुत्र हैं.
ओम शंकर की प्रेरणादायक यात्रा :
ओम शंकर ने डीके कॉलेज, डुमरांव से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है और वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा लाखनडिहरा प्राथमिक विद्यालय से हुई थी. खेल के प्रति रुचि के कारण उन्होंने पटना में भारतीय टोंग-इल-मूडो की ट्रेनिंग ली. उनकी इस मेहनत का परिणाम है कि आज वे राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर रहे हैं.
खेल के प्रति समर्पण और संघर्ष :
तीन भाइयों और एक बहन में सबसे छोटे ओम शंकर ने वर्ष 2012 में टोंग-इल-मूडो खेलना शुरू किया था. 2016 में उन्होंने जम्मू में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, हालांकि सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद उन्होंने तैयारी जारी रखी और 2017 में गोवा में आयोजित प्रतियोगिता में सिल्वर पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया.
जनवरी 2024 में वृंदावन में आयोजित चैम्पियनशिप में जीत हासिल करने के बाद उनका चयन नेशनल गेम के लिए हुआ था. अब उन्होंने हैदराबाद नेशनल गेम में एक बार फिर सिल्वर पदक जीतकर अपनी प्रतिभा साबित की है.
परिवार और गांव में खुशी की लहर :
ओम शंकर की सफलता पर उनकी मां दुर्गावती देवी और पूरे परिवार ने गर्व महसूस किया है. उनके इस सफर में उनके परिवार का विशेष योगदान रहा है. ओम शंकर ने अपनी इस उपलब्धि के बाद कहा कि वे भविष्य में ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी कर रहे हैं और देश का नाम रोशन करना उनका सपना है.
0 Comments