बेलाउर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी, तभी गोलीबारी की घटना सामने आई. गोली लगने से मंगरु चौधरी के पुत्र हरेन्द्र चौधरी (49 वर्ष) घायल हो गए, जिन्हें सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
- बेलाउर गोली कांड में दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी
- मारपीट और छेड़खानी का आरोप, पुलिस ने की जांच
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में शनिवार को दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी के बाद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के चार आरोपियों को हिरासत में लिया है और घटना की जांच शुरु कर दी है.
घटना के अनुसार, शनिवार की शाम बेलाउर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी, तभी गोलीबारी की घटना सामने आई. गोली लगने से मंगरु चौधरी के पुत्र हरेन्द्र चौधरी (49 वर्ष) घायल हो गए, जिन्हें सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. रविवार को एक पक्ष के मेसर बिंद और दूसरे पक्ष की कबूतरी देवी ने औद्योगिक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई.
मेसर बिंद ने आरोप लगाया कि आरोपी उनके घर में घुसकर मारपीट करने लगे और इसी दौरान गोली चला दी. दूसरी ओर, कबूतरी देवी का कहना है कि शराब के नशे में आरोपी उनके घर में घुसे और छेड़खानी करने लगे. छेड़खानी का विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की.
औद्योगिक थाना अपर थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों से दो-दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है, और पुलिस स्थिति को काबू में रखने के लिए प्रयासरत है.
0 Comments