वीडियो : किराये में भारी छूट के साथ भारत गौरव ट्रेन से शिरडी और ज्योतिर्लिंग यात्रा का मौका

"भारत गौरव ट्रेन" के तहत विशेष तीर्थयात्रा की घोषणा की है. इस यात्रा का आयोजन "देखो अपना देश" योजना के तहत किया जा रहा है. भारत सरकार की इस पहल का उद्देश्य रेल पर्यटन को बढ़ावा देना है, जिसमें यात्रियों को लगभग 33% की रियायत दी जा रही है.
जानकारी देते अधिकारी









                                           



- भारतीय रेल की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन कर रहा यात्रा
- 5 जनवरी से शुरू होगी 12 रात और 13 दिनों की तीर्थ यात्रा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने "भारत गौरव ट्रेन" के तहत विशेष तीर्थयात्रा की घोषणा की है. इस यात्रा का आयोजन "देखो अपना देश" योजना के तहत किया जा रहा है. भारत सरकार की इस पहल का उद्देश्य रेल पर्यटन को बढ़ावा देना है, जिसमें यात्रियों को लगभग 33% की रियायत दी जा रही है.

यात्रा की शुरुआत 5 जनवरी 2025 को झासुगुडा से होगी. ट्रेन झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्टेशनों—रांची, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, पटना, बक्सर, और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेगी. यात्री इन स्टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकते हैं.

यह विशेष ट्रेन 12 रात और 13 दिन के यात्रा कार्यक्रम में प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन कराएगी, जिनमें निम्नलिखित स्थल शामिल हैं :

उज्जैन : श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग

द्वारका : श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री द्वारिकाधीश मंदिर

सोमनाथ : श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग

शिरडी : साई बाबा का दर्शन

नासिक : श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग

पुणे : भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग

औरंगाबाद : घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग

यात्रा का समापन 17 जनवरी 2025 को होगा, जब ट्रेन वापस अपने गंतव्य तक पहुंचेगी.

यात्रा शुल्क और सुविधाएं :

यात्रा का शुल्क 24,330 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. इस शुल्क में निम्नलिखित सुविधाएं शामिल हैं :

1. स्लीपर क्लास में यात्रा

2. गैर वातानुकूलित होटलों में रात्री विश्राम

3. शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात का भोजन), सुबह-शाम चाय

4. स्थानीय दर्शनीय स्थलों के लिए गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था

5. ट्रेन के कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट की सुविधा

बुकिंग और संपर्क विवरण : 

यात्रा के लिए इच्छुक यात्री IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालय बिस्कोमान टावर (चौथा तल्ला), पश्चिमी गांधी मैदान, पटना-1 से संपर्क कर सकते हैं. बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी जानकारी उपलब्ध है. यात्री IRCTC के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते हैं.
इसके अलावा, विस्तृत जानकारी और यात्रा विवरणिका के लिए बक्सर के यात्री मोबाइल फोन संख्या 8595937728 अथवा
8595937731 और 8595937732 पर संपर्क कर सकते है.

पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल :

भारतीय रेलवे की यह पहल धार्मिक पर्यटन को सुलभ और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस यात्रा से तीर्थयात्रियों को न केवल आध्यात्मिक लाभ मिलेगा, बल्कि यह भारत के धार्मिक स्थलों की संस्कृति और परंपराओं को भी निकट से अनुभव करने का अवसर प्रदान करेगा.

वीडियो : 










Post a Comment

0 Comments