समस्या इतनी बढ़ गई है कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर भीड़ उमड़ पड़ी है. कई परीक्षार्थी प्लेटफॉर्म पर चादर या कंबल बिछाकर रात गुजारने की कोशिश कर रहे हैं. बक्सर रेलवे स्टेशन पर ठहरे एक अभ्यर्थी ने प्रशासन पर ठहरने की व्यवस्था न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में ही इस समस्या का समाधान होना चाहिए था.
- परीक्षार्थियों के लिए ठहरने की व्यवस्था पर सवाल
- रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं की कमी से परीक्षार्थियों को कठिनाई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बीपीएससी परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों का जमावड़ा हो गया है. स्टेशन रोड से लेकर शहर के तमाम होटल और लॉज पूरी तरह भरे हुए हैं. हालात ऐसे हैं कि एक कमरे में चार-चार अभ्यर्थी किसी तरह रात गुजारने को विवश हैं. होटल के हॉल खचाखच भरे हुए हैं, और कई परीक्षार्थी वहां बैठकर रात बिताने को मजबूर हैं.
परीक्षार्थियों के लिए ठहरने की समस्या इतनी बढ़ गई है कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर भीड़ उमड़ पड़ी है. कई परीक्षार्थी प्लेटफॉर्म पर चादर या कंबल बिछाकर रात गुजारने की कोशिश कर रहे हैं. बक्सर रेलवे स्टेशन पर ठहरे एक अभ्यर्थी ने प्रशासन पर ठहरने की व्यवस्था न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में ही इस समस्या का समाधान होना चाहिए था.
होटल व लॉज संचालकों का बयान :
चौरसिया लॉज के प्रबंधक ने बताया कि शाम से ही परीक्षार्थी आने लगे थे. सभी कमरे व हॉल भर चुके हैं. उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चुकी है, क्योंकि मांग काफी ज्यादा है.
सुविधाओं का अभाव :
रेलवे स्टेशन पर रुके कई परीक्षार्थियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर न पर्याप्त सुविधाएं हैं और न ही ठहरने की व्यवस्था. ठंड के मौसम में असुविधा झेल रहे परीक्षार्थियों ने प्रशासन से इस समस्या का जल्द समाधान करने की अपील की.
बक्सर में इस स्थिति ने न केवल प्रशासनिक तैयारियों पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि परीक्षार्थियों की कठिनाइयों को भी उजागर किया है.
वीडियो :
0 Comments