कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसेवा के आदर्शों को समर्पित है. उन्होंने कंचन देवी की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में जरूरतमंदों की सेवा करना पार्टी की प्राथमिकता है.
- जन्मदिवस पर भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष कंचन देवी ने शुरू की अनूठी पहल
- प्रधानमंत्री के पदचिह्नों पर चलकर जरूरतमंदों की सेवा का संकल्प
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भाजपा महिला मोर्चा की बैनर तले बक्सर नगर के बंगला घाट स्थित कार्यालय में कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सैकड़ों जरूरतमंद पहुंचे, जिन्हें ठंड से राहत देने के लिए कंबल वितरित किए गए. इस कार्यक्रम का आयोजन महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष कंचन देवी ने अपने पुत्र के जन्मदिवस के अवसर पर किया.
कंचन देवी ने कहा कि जब उनके पुत्र अभिषेक जायसवाल का जन्म हुआ था, वह साल काफी ठंडा था. अपने अनुभव से उन्होंने महसूस किया कि झोपड़पट्टी या खुले में रहने वालों के लिए ठंड का मौसम झेलना कितना कठिन होता है. इसी सोच ने उन्हें हर साल यह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित किया.
भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ नेत्री चंदा पांडेय ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसेवा के आदर्शों को समर्पित है. उन्होंने कंचन देवी की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में जरूरतमंदों की सेवा करना पार्टी की प्राथमिकता है.
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता बबलू जायसवाल, महिला मोर्चा की सदस्य रेखा वर्मा, तारामुनि देवी, किरण जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम ने समाजसेवा की मिसाल पेश की, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित हो सकते हैं.
वीडियो :
0 Comments