बताया कि छात्रवृत्ति परीक्षा 200 सीटों के लिए आयोजित होगी. परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को बिरला ओपन माइंड्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा. यह योजना उन मेधावी छात्रों के लिए खास है, जो अपनी योग्यता के बल पर शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाना चाहते हैं.
- होनहार विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति परीक्षा से खुलेगा उज्ज्वल भविष्य का मार्ग
- 22 दिसंबर को होने जा रही है छात्रवृत्ति परीक्षा, 20 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आगामी 22 दिसंबर को प्रवेश हेतु छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को एडमिशन और ट्यूशन फीस में 100% तक की छूट का अवसर मिलेगा.
स्कूल के प्राचार्य एवं एडमिशन मैनेजर ने जानकारी दी कि इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 दिसंबर तक जारी रहेगी. छात्रवृत्ति योजना के तहत परीक्षा एक बार 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. यह योजना उन विद्यार्थियों के लिए विशेष है जो आर्थिक स्थिति से कमजोर हैं और उच्च स्तरीय शिक्षा का सपना देख रहे हैं.
छात्रों के लिए सुनहरा अवसर
स्कूल प्रशासन ने बताया कि छात्रवृत्ति परीक्षा 200 सीटों के लिए आयोजित होगी. परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को बिरला ओपन माइंड्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा. यह योजना उन मेधावी छात्रों के लिए खास है, जो अपनी योग्यता के बल पर शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाना चाहते हैं. पहला रैंक पाने वालों को शिक्षण शुल्क में 100% छूट जबकि दूसरा रैंक पाने वाले विद्यार्थियों को 50% छूट मिलेगी पिछल वर्ष इस योजना के माध्यम से 200 में से 181 विद्यार्थियों को छूट के साथ शिक्षा प्रदान की गई थी. दो बच्चों का शिक्षण शुल्क पूरी तरह से माफ था. इस वर्ष भी चयनित छात्रों को पूर्णत: निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.
शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास :
स्कूल के प्रबंधन निदेशक, इंजीनियर अंकुर राय ने बताया कि उनके पिता प्रदीप राय की पहल पर वैष्णवी ट्रस्ट के सहयोग से बिरला ओपन माइंड्स का यह कदम मेधावी विद्यार्थियों को उनके सपनों को साकार करने में सहायता करेगा. उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आर्थिक तंगी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य में बाधा न बने.
आवेदन की प्रक्रिया :
परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 20 दिसंबर तक जारी रहेगी. इच्छुक विद्यार्थी और अभिभावक, स्कूल के सिटी कार्यालय न्यू बस स्टैंड के समीप, बाइपास रोड से संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
0 Comments