आचार्य कुणाल किशोर के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि आचार्य कुणाल किशोर सनातन संस्कृति के मजबूत स्तंभ थे, जिनका जीवन धर्म और समाज सेवा के लिए समर्पित रहा.
- महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने दी श्रद्धांजलि
- राम मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य और महावीर मंदिर के विकास में निभाई अहम भूमिका
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने आचार्य कुणाल किशोर के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि आचार्य कुणाल किशोर सनातन संस्कृति के मजबूत स्तंभ थे, जिनका जीवन धर्म और समाज सेवा के लिए समर्पित रहा.
राजकुमार चौबे ने कहा कि प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद आचार्य कुणाल किशोर ने महावीर मंदिर न्यास के माध्यम से गरीबों के लिए स्कूल और अस्पताल की स्थापना करवाई. उनके प्रयासों से न केवल महावीर मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ, बल्कि जरूरतमंदों को सहायता भी मिली.
अयोध्या के राम मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य के रूप में आचार्य कुणाल किशोर की भूमिका महत्वपूर्ण रही. राजकुमार चौबे ने कहा कि उनके निधन से सनातन संस्कृति को गहरा आघात पहुंचा है, जिसे भर पाना कठिन है.
0 Comments