ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगाया था, लेकिन धुंध में दृश्यता कम होने के चलते ट्रक चालक को समय रहते कुछ नजर नहीं आया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक रामजीत सिंह यादव फंस गए.
- केबिन काटकर चालक को निकाला गया, हालत गंभीर
- बेलगाम गति और लापरवाही बनी दुर्घटनाओं की वजह
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रविवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक और ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गई. आरा-बक्सर फोरलेन पर चंदा गांव के पास हुए इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के पीछे धुंध को कारण बताया जा रहा है, जिससे ट्रक चालक को आगे बढ़ रहे ट्रेलर की रुकावट समय पर नजर नहीं आई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे गाजीपुर की ओर जा रहे ट्रक (यूपी 61टी 5300) ने धुंध के कारण सामने जा रहे ट्रेलर में टक्कर मार दी. ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगाया था, लेकिन धुंध में दृश्यता कम होने के चलते ट्रक चालक को समय रहते कुछ नजर नहीं आया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक रामजीत सिंह यादव फंस गए.
घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एनएचएआई की टीम की मदद से ट्रक के केबिन को काटकर घायल चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया. चालक को तुरंत सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने घायल चालक के परिजनों को सूचित कर दिया है.
बढ़ रही बेलगाम ड्राइविंग की घटनाएं :
स्थानीय लोगों के अनुसार, फोरलेन पर बेलगाम गति और लापरवाह ड्राइविंग के कारण दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. खासकर कोहरे के दौरान ट्रक और ट्रेलर चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है.
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि ट्रक चालक को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है. अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर सुरक्षा बढ़ाने और चालकों को सतर्क करने के लिए अभियान चलाया जाएगा, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
0 Comments