बताया कि ठेकेदार वसूली के लिए आरपीएफ का नाम लेता है, जबकि वसूली स्थल का रेलवे से कोई संबंध नहीं है. जब चालक विरोध करते हैं, तो उन्हें धमकियां दी जाती हैं और उनके ऑटो तोड़ने की चेतावनी दी जाती है. इस डर के कारण कई चालक अपनी रोजी-रोटी छोड़कर अन्यत्र चले गए हैं.
- चालकों ने लगाया ठेकेदार पर धमकी और मारपीट का आरोप
- संघ ने चेताया, समाधान न हुआ तो करेंगे आमरण अनशन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलवे स्टेशन पर ठेकेदार द्वारा ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली और प्रताड़ना के आरोपों को लेकर शिक्षित बेरोजगार ऑटो रिक्शा चालक संघ ने अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया है. चालकों का आरोप है कि रेलवे के कथित ठेकेदार द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में प्रति फेरा 200 रुपये अवैध रूप से वसूले जा रहे हैं. यह वसूली बिना किसी रसीद के होती है, जबकि नियमानुसार किसी भी कर का भुगतान दिनभर में केवल एक बार किया जाना चाहिए.
चालकों ने बताया कि ठेकेदार वसूली के लिए आरपीएफ का नाम लेता है, जबकि वसूली स्थल का रेलवे से कोई संबंध नहीं है. जब चालक विरोध करते हैं, तो उन्हें धमकियां दी जाती हैं और उनके ऑटो तोड़ने की चेतावनी दी जाती है. इस डर के कारण कई चालक अपनी रोजी-रोटी छोड़कर अन्यत्र चले गए हैं.
ठेकेदार बना रहा ऑटो स्टैंड हटाने का दबाव :
मामला तब और गंभीर हो गया जब टू व्हीलर पार्किंग ठेकेदार ने ऑटो चालकों को उनके स्टैंड से हटाकर दूसरी जगह विस्थापित करने की धमकी दी. ठेकेदार ने ऑटो स्टैंड की जमीन को पार्किंग स्टैंड की जमीन बताया, लेकिन इसके समर्थन में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया.
नहीं रुकी अवैध वसूली तो करेंगे आमरण अनशन :
संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि यह ऑटो चालकों के अधिकारों का हनन है. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक अवैध वसूली नहीं रुकेगी और चालकों को सुरक्षा नहीं मिलेगी, तब तक धरना जारी रहेगा. आवश्यकता पड़ी तो संघ आमरण अनशन भी करेगा.
धरने में संघ के निदेशक कन्हैया कुमार, सचिव दीपक कुमार गुप्ता, संतोष कुमार मांझी, बबलू यादव, आनंद पांडेय, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि एवं संघ के सलाहकार सिड्डू मियां, शत्रुघ्न कुमार भारती, बबन सिंह, बबलू ओझा, मोहम्मद मुस्तफा अंसारी, पिंटू कुमार वर्मा, अवध बिहारी खरवार, नसीरुद्दीन खान, जमालुद्दीन अंसारी, मोहम्मद अख्तर खान, कमलेश सिंह, हबीब खान, भूषण राम, सोनू कुमार, अरविंद मिश्रा, दीपक कुमार, विकास कुमार, मुन्ना राय, राजू कुमार, राजेश कुमार, मोहम्मद असलम, शकील खान, प्रमोद सिंह, निसार अहमद, पिंटू लाल, मोहम्मद यूनुस, शंकर कुमार, सरल प्रसाद गोंड़, विनोद कुमार, राधेश्याम, फिरोज खान, प्रिंस कुमार, राजा कुमार, मोहम्मद साबिर, मनोज महतो, श्याम और मुन्ना समेत अनेक चालक उपस्थित थे.
संघ के अन्य सदस्यों ने भी प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह समस्या लंबे समय से चल रही है और अब इसे समाप्त करना आवश्यक है. चालकों ने ऐलान किया कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे.
0 Comments