उन्होंने चौसा के सीओ से बात कर मुआवजे की राशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की मांग की. इसके साथ ही, घटनास्थल का दौरा कर उन्होंने हादसे के कारणों की पड़ताल की.
- भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमित पांडेय ने की मुलाकात
- चार बच्चियों की मिट्टी में दबकर हो गयी थी मौत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा प्रखंड के सरेंजा गांव में रविवार को हुई दुखद घटना में चार बच्चियों की मिट्टी में दबकर मौत हो गई. इस हृदयविदारक घटना में मृतका शिवानी कुमारी (6), संजू कुमारी (11), नैना कुमारी (12), और ललिता कुमारी (10) के शोक संतप्त स्वजनों से सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमित पांडेय ने मुलाकात की.
पांडेय ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का भरोसा दिया. उन्होंने चौसा के सीओ से बात कर मुआवजे की राशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की मांग की. इसके साथ ही, घटनास्थल का दौरा कर उन्होंने हादसे के कारणों की पड़ताल की.
घटना स्थल पर पांडेय के साथ भाजपा नेता भरत प्रधान, अभिनंदन सिंह, अंकित पांडेय, रमेश जायसवाल, मुकेश राम, रजनीश राम, रिजु राम, शंभू राम, लालधारी राम, विशाल राम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
यह घटना पूरे गांव को झकझोर देने वाली है. प्रशासन ने मुआवजे की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने का आश्वासन दिया है. स्थानीय नेताओं और ग्रामीणों ने भी पीड़ित परिवारों को सहायता पहुंचाने की मांग की है.
0 Comments