देवता हैं बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर : विधायक मुन्ना तिवारी

कांग्रेस ने इसे बाबा साहब का अपमान बताते हुए तीव्र विरोध किया. इस विरोध का नेतृत्व विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने किया. उन्होंने भाजपा और अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.









                                           




- अंबेडकर पर बयान को लेकर कांग्रेस का विरोध, बक्सर में प्रेस वार्ता आयोजित
- गृह मंत्री अमित शाह के बयान के  खिलाफ कांग्रेस का आक्रोश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : "बाबा साहब अंबेडकर भारतीय संविधान के शिल्पकार हैं. अगर संसद एक मंदिर है तो बाबा साहब उस मंदिर के देवता हैं. उनकी महानता को कोई कम नहीं कर सकता." यह कहना है सदर विधायक संजय कुमार तिवारु उर्फ मुन्ना तिवारी का. दरअसल, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में दिए गए बयान पर बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी ने नाराजगी जताई है. कांग्रेस ने इसे बाबा साहब का अपमान बताते हुए तीव्र विरोध किया. इस विरोध का नेतृत्व विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने किया. उन्होंने भाजपा और अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बक्सर में आयोजित प्रेस वार्ता में संजय तिवारी ने कहा कि गृह मंत्री का बयान भाजपा की विभाजनकारी राजनीति और संकीर्ण मानसिकता का प्रतीक है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की नीति पर काम कर रही है. 

विधायक तिवारी ने कहा कि भाजपा बाबा साहब के विचारों से डरती है और इसलिए उनके खिलाफ इस तरह के बयान दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अन्य नेता इस पर चुप हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे ने भी इस मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बयान के खिलाफ हर मंच से लड़ाई लड़ेगी. डॉ. पांडेय ने कहा, "बाबा साहब का अपमान कांग्रेस कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे. हम गृह मंत्री से सार्वजनिक माफी की मांग करते हैं." उन्होंने चेतावनी दी कि अगर गृह मंत्री ने माफी नहीं मांगी तो कांग्रेस सड़क से संसद तक आंदोलन करेगी.

प्रेस वार्ता में डॉ. मनोज पांडेय के साथ कामेश्वर पांडेय, भोला ओझा, निर्मला देवी, महेंद्र चौबे सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता और समाजसेवी मौजूद थे. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बाबा साहब का सम्मान सर्वोपरि है और उनके विरुद्ध किसी भी बयान का पुरजोर विरोध किया जाएगा.









Post a Comment

0 Comments