महरौरा मोड़ के पास तीन युवकों ने उसकी बाइक रोककर बेल्ट, लात और घूंसों से उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान सड़क पर जाम लग गया, लेकिन कुछ देर बाद राहगीरों ने अंकित को छुड़ाया.
सीसीटीवी में कैद आरोपितों की तस्वीर |
- डुमरांव में दिनदहाड़े हुई घटना, पीड़ित ने तीन युवकों पर लगाया आरोप
- पुलिस ने बताया आपसी विवाद, लूट की घटना से किया इनकार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के डुमरांव में एक सीएसपी संचालक के साथ मारपीट और लूट का मामला सामने आया है. पीड़ित ने तीन युवकों पर मारपीट के साथ दो लाख रुपये छीनने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना सोमवार को हुई जब सिमरी थाना क्षेत्र के छोटका राजपुर गांव निवासी अंकित कुमार, जो डुमरांव में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास सीएसपी (कस्टमर सर्विस प्वाइंट) संचालित करता है, अपने गांव से सीएसपी के लिए डुमरांव आ रहा था. महरौरा मोड़ के पास तीन युवकों ने उसकी बाइक रोककर बेल्ट, लात और घूंसों से उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान सड़क पर जाम लग गया, लेकिन कुछ देर बाद राहगीरों ने अंकित को छुड़ाया.
अंकित ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उससे दो लाख रुपये भी छीन लिए, जो सीएसपी के काम के लिए वह लेकर आ रहा था. अंकित ने आरोपियों की बाइक का नंबर भी पुलिस को सौंपा है.
हालांकि, पुलिस इस घटना को आपसी विवाद का मामला मान रही है. डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी मारपीट का लग रहा है. उन्होंने लूट की घटना से इंकार करते हुए कहा कि दिनदहाड़े सरेराह लूटपाट कर कोई आराम से खड़ा नहीं रह सकता.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
पुलिस की इस प्रारंभिक रिपोर्ट के बावजूद पीड़ित अंकित कुमार अपने बयान पर कायम है. अब पुलिस जांच के नतीजे से ही पता चलेगा कि यह आपसी रंजिश थी या लूट की वारदात. फिलहाल पुलिस इस मामले में शामिल युवकों की तलाश कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.
0 Comments