बक्सर के युवक ने जीवन के अनुभवों को किताब में संजोया – '30 Lessons Not Taught in School' अमेजन पर बनी बेस्ट सेलर बुक

मुंबई के स्टोरी मिरर प्रकाशन से प्रकाशित इस किताब  को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, जिसका परिणाम यह है कि शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर यह किताब बेस्ट सेलर बनी हुई है.
अपनी लिखी किताब के साथ रोहित दुबे









                                           




- व्यावहारिक जीवन के लिए प्रेरणादायक गाइड
- मुंबई के स्टोरीमिरर प्रकाशन से प्रकाशित, किताब को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के श्रीकृष्ण नगर, चरित्रवन मोहल्ले के निवासी रोहित दुबे ने अपने जीवन के अनुभवों और संघर्षों को एक किताब के रूप में समेटा है. उनकी किताब ‘30 Lessons Not Taught in School’ व्यावहारिक जीवन के महत्वपूर्ण पाठों पर केंद्रित है, जो स्कूल और कॉलेज के पाठ्यक्रम में नहीं सिखाए जाते हैं. मुंबई के स्टोरी मिरर प्रकाशन से प्रकाशित इस किताब  को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, जिसका परिणाम यह है कि शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर यह किताब बेस्ट सेलर बनी हुई है.

रोहित दुबे एक एमएनसी कंपनी में सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट हैं और क्योकुशिन कराटे में ब्लैक बेल्ट धारक हैं. 25 साल पहले उनके पिता का देहांत हो गया था. परिवार की जिम्मेदारी और जीवन के संघर्षों ने उन्हें मजबूत बनाया. उन्होंने पिछले तीन वर्षों से इस किताब को लिखने का कार्य शुरू किया था.=यह किताब जुलाई 2024 में मुंबई के प्रतिष्ठित स्टोरीमिरर प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई है.

रोहित दुबे की किताब को अमेजन सहित विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और मुंबई के बड़े बुक स्टोर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है, जहां इसे पाठकों का शानदार प्रतिसाद मिल रहा है.

व्यावहारिक जीवन के महत्वपूर्ण फैसले :

रोहित दुबे की किताब उन चुनौतियों और सवालों पर प्रकाश डालती है, जिनका सामना हर युवा को स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद करना पड़ता है. परिवार और समाज की उम्मीदों के साथ-साथ व्यक्ति की व्यक्तिगत आकांक्षाएं उसे जीवन के महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए प्रेरित करती हैं.

यह किताब इस तरह के सवालों के जवाब देती है :

- अनुशासन, निरंतरता और समय प्रबंधन में बेहतर कैसे बनें?
- अपने स्वास्थ्य और फिटनेस को बेहतर तरीके से कैसे प्रबंधित करें?
- कठिन समय में मन को शांत और मजबूत कैसे रखें?

किताब का उद्देश्य और संदेश :

‘30 Lessons Not Taught in School’ पाठकों को जीवन के उन व्यावहारिक पहलुओं से रूबरू कराती है, जो असल जीवन में महत्वपूर्ण होते हैं. किताब में समय प्रबंधन, असफलता से सीखना, आत्मअनुशासन, वित्तीय साक्षरता, करियर प्लानिंग, स्वास्थ्य और फिटनेस जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया गया है.

रोहित दुबे की यह किताब न केवल युवाओं के लिए बल्कि किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए प्रेरणा का स्रोत है. यह पुस्तक यह सिखाती है कि कठिन समय में अपने दिमाग को शांत और मजबूत कैसे रखा जाए और समाज के साथ एक स्वस्थ रिश्ता कैसे बनाया जाए.

आधिकारिक लॉन्चिंग फरवरी 2025 में :

किताब का आधिकारिक लॉन्च इवेंट फरवरी 2025 में मुंबई के प्रतिष्ठित टाइटल वेव बुकस्टोर में आयोजित किया जाएगा. इसके बाद, यह किताब विभिन्न शहरों के छोटे-बड़े बुकस्टोर्स में भी उपलब्ध होगी.

रोहित दुबे की यह किताब उन सभी के लिए एक जरूरी मार्गदर्शिका है, जो जीवन के महत्वपूर्ण पड़ावों पर सही फैसले लेना चाहते हैं और अपने अनुभवों से सीखकर आगे बढ़ना चाहते हैं.









Post a Comment

0 Comments