गंगा पुल पर सड़क हादसे में मृत और घायल लोगों की हुई पहचान

बताया कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.









                                           


-ट्रक-ट्रैक्टर की टक्कर में तीन की मौत, दो घायल

पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा, एक घायल रेफर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : गंगा पुल पर रविवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सोमवार को पुलिस ने मृत और घायल लोगों की पहचान कर ली. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. हादसे के बाद से मृतकों के घरों में मातम पसरा हुआ है.

पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब यूपी की ओर से आ रहा एक ट्रैक्टर गंगा पुल के ऊपर था. तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

मृतकों की पहचान नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के प्रतापसागर निवासी स्व. राम कृपाल यादव के पुत्र सुमेश यादव, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी स्व. पन्ना सेठ के पुत्र सुरेश सेठ और ललन चौधरी के पुत्र पप्पु चौधरी के रूप में हुई है. घायलों में सोनू सेठ और आशीष यादव शामिल हैं. आशीष यादव की हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.











Post a Comment

0 Comments