वीडियो : डॉ दिलशाद आलम को सीतामढ़ी आइकन अवार्ड में बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने किया सम्मानित

गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मंच संचालन साबित रोहतसवी ने किया, जिन्होंने अपने भाषण में बक्सर और सीतामढ़ी के पौराणिक संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह आयोजन ऐतिहासिक महत्व रखता है.

 

वीडियो : 


 वीडियो : 









                                           



- मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के आयोजन में बड़ी भागीदारी
- समाजसेवा और मानवाधिकार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर/सीतामढ़ी : मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के बैनर तले आयोजित सीतामढ़ी आइकन अवार्ड समारोह में डॉ दिलशाद आलम को सम्मानित किया गया. मशहूर बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर डॉ आलम को यह सम्मान दिया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, महासचिव डॉ मुकेश, बिहार सचिव डॉ दिलशाद आलम, मुख्य सलाहकार डॉ आर पी सिंह और विधायक जीवेश कुमार की उपस्थिति रही.
समारोह के उद्घाटन सत्र में सभी गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मंच संचालन साबित रोहतसवी ने किया, जिन्होंने अपने भाषण में बक्सर और सीतामढ़ी के पौराणिक संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह आयोजन ऐतिहासिक महत्व रखता है.

मुख्य अतिथि विधायक जीवेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन समाज के लिए लगातार परोपकारी कार्य कर रहा है. रोहित कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से साहित्यकारों, चिकित्सकों और व्यवसायियों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया जाता है.

डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि संगठन पूरे बिहार में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है और लोगों को उनके अधिकार दिलाने के लिए सतत प्रयासरत है. महासचिव मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि इन आयोजनों से समाज के विद्वानों और चिकित्सकों को प्रोत्साहन मिलता है और यह पर्यटन स्थलों को विकसित करने में भी सहायक है.

इस अवसर पर आर पी सिंह, विवेक कुमार, विजय जामुनानी, अंकित कश्यप, डॉ विनय, डॉ विवेक, इंजीनियर प्रवीण, शिल्पी, डॉ अनीता सहित विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे.









Post a Comment

0 Comments