क्रिसमस के अवसर पर लोयोला स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट गतिविधियों का आयोजन

आयोजन विद्यालय में खुशी का माहौल बनाने के साथ-साथ बच्चों के सृजनात्मकता को भी बढ़ावा देता है. विद्यार्थियों ने उत्साह और उमंग के साथ इस अवसर को मनाया, जो उनके व्यक्तित्व विकास के लिए भी फायदेमंद साबित हुआ.









                                           



- जिला मुख्यालय के पांडेय पट्टी में स्थित है लोयोला स्कूल
- करुणा और मानवता के गुणों को आत्मसात करने की दी सीख

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पांडेय स्थित लोयोला स्कूल में क्रिसमस के मौके पर आर्ट एंड क्राफ्ट गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने क्रिसमस ट्री को सजाया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य समीक्षा तिवारी ने बच्चों को यीशु के करुणा और मानवता के गुणों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी. उन्होंने बच्चों से जीवन में आगे बढ़ने और अच्छे कार्यों में अपनी भागीदारी निभाने की बात कही.

विद्यालय के शिक्षकों और कर्मियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. शिक्षक राकेश कुमार निराला, शिक्षिका ज्योति कुमारी, पूजा कुमारी, नंदनी कुमारी और दीपा समेत कई अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों ने मिलकर इस आयोजन को खास बनाने में योगदान दिया.

यह आयोजन विद्यालय में खुशी का माहौल बनाने के साथ-साथ बच्चों के सृजनात्मकता को भी बढ़ावा देता है. विद्यार्थियों ने उत्साह और उमंग के साथ इस अवसर को मनाया, जो उनके व्यक्तित्व विकास के लिए भी फायदेमंद साबित हुआ.










Post a Comment

0 Comments