तनिष्क शोरूम में बच्चों के साथ बड़े भी थिरके, खरीदारी पर मिली आकर्षक छूट

आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांध दिया. प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित विभिन्न प्रस्तुतियों ने आयोजन को खास बना दिया. वहीं, सेंटा क्लाज के रूप में सजे बच्चों ने उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और उपहार वितरित किए.








                                           


- क्रिसमस पर बच्चों की शानदार प्रस्तुति और सेंटा क्लाज का उपहार वितरण
- तनिष्क के मैनेजर ने ग्राहकों के लिए दीं आकर्षक ऑफर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के ज्योति चौक स्थित तनिष्क में बुधवार को क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांध दिया. प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित विभिन्न प्रस्तुतियों ने आयोजन को खास बना दिया. वहीं, सेंटा क्लाज के रूप में सजे बच्चों ने उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और उपहार वितरित किए.

कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई, और उसमें बक्सर के विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल हुए. इस कार्यक्रम में मौसम सिंह, निशा कुमारी, प्रियंका पटेल, निशा पांडेय, सरिता सिन्हा, पिंकी कुमारी, गीता देवी, पूनम त्रिपाठी, ममता पाण्डेय, सुषमा राय, रुचि ठाकुर, सतीश कुमार, सुमन, किरण, अंजली कुमारी, लवली, ब्यूटी, लक्ष्मी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे. प्रतिभागियों ने बताया कि इस प्रकार का कार्यक्रम बक्सर में किसी रिटेल कंपनी द्वारा पहली बार आयोजित किया गया है. सभी में खुशी और उत्साह का वातावरण था.

तनिष्क के मैनेजर मृण्मय चटर्जी और फ्लोर मैनेजर गजेन्द्र सिंह ने बताया कि वेडिंग सीजन को ध्यान में रखते हुए तनिष्क ने अपने ग्राहकों के लिए ज्वेलरी खरीदारी पर आकर्षक ऑफर पेश किए हैं. इन ऑफरों में सोने के आभूषणों पर प्रत्येक ग्राम पर 101 रुपये की छूट, गोल्ड के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 20% तक और हीरे के आभूषणों पर 20% तक की छूट शामिल है. हालांकि, इस पर कुछ नियम और शर्तें लागू हैं.










Post a Comment

0 Comments