यह पहल शीत लहर के दौरान जरूरतमंदों को राहत देने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जिससे गरीबों और असहायों को सुरक्षित रात बिताने का सहारा मिलेगा.
- फरवरी तक मिलती रहेगी नि:शुल्क सेवा
- महिला, पुरुष और ट्रांसजेंडर के लिए अलग-अलग व्यवस्था
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर परिषद की सभापति कमरुन निशा ने रेलवे स्टेशन के सामने अस्थाई रैन बसेरा का उद्घाटन किया. यह सुविधा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) के तहत शुरू की गई है. इसमें शीत लहर के दौरान गरीब, असहाय और बेघर लोगों को निःशुल्क रात बिताने की सुविधा मिलेगी.
रैन बसेरे में 30 बेड, कंबल, चादर, पानी, और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. महिलाओं, पुरुषों और ट्रांसजेंडर के लिए अलग-अलग सोने की व्यवस्था की गई है. यह रैन बसेरा नवंबर से फरवरी तक निःशुल्क संचालित रहेगा.
उद्घाटन के मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार, स्थायी सशक्त समिति के इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे. यह रैन बसेरा बक्सर रेलवे स्टेशन के सामने खाली मैदान में निर्मित किया गया है.
यह पहल शीत लहर के दौरान जरूरतमंदों को राहत देने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जिससे गरीबों और असहायों को सुरक्षित रात बिताने का सहारा मिलेगा.
0 Comments