बावन बीघा मेला क्षेत्र में अवैध निर्माण पर विवाद

बताया कि पुलिस ने पहले मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया था, लेकिन कुछ समय बाद निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया. यह निर्माण सुबह 4:00 बजे से जारी है, जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं.
पूर्व में लगाया गया बोर्ड भी कर दिया गया है गायब









                                           



- अंचलाधिकारी के आदेश के बावजूद जारी है निर्माण कार्य
- लोगों ने की निर्माण रोकने की मांग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के गोलंबर के समीप स्थित बावन बीघा मेला क्षेत्र में एक व्यक्ति पर अवैध रूप से मकान बनाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष और एसडीपीओ से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है.

स्थानीय निवासी सद्दाम खान का कहना है कि एक दबंग व्यक्ति द्वारा जबरन गृह निर्माण किया जा रहा है, जबकि अंचलाधिकारी ने पहले ही इस जमीन पर स्थाई निर्माण पर रोक लगा रखी है. लोगों का आरोप है कि निर्माणकर्ता ने डुमरांव राज परिवार के द्वारा लीज पर जमीन लेकर रह रहे लोगों को हटाना भी शुरु कर दिया है, जो कि नियम विरुद्ध है.

पुलिस की भूमिका पर सवाल : 

स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस ने पहले मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया था, लेकिन कुछ समय बाद निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया. यह निर्माण सुबह 4:00 बजे से जारी है, जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं.

इस मामले में थानाध्यक्ष और एसडीपीओ का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन क्राइम मीटिंग में व्यस्तता के कारण उनका बयान नहीं मिल सका. स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं.









Post a Comment

0 Comments