जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह रैली बिहार राज्य के सात जिलों और झारखंड राज्य की शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है. भर्ती कार्यालय (मुख्यालय), दानापुर ने इस आयोजन की पुष्टि की है.
- जिला सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी में दी जानकारी
- वेबसाइट पर भी प्राप्त की जा सकती है अधिक जानकारी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : दानापुर स्थित न्यू के एल पी ग्राउंड, चांदमारी में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 20 दिसंबर से 27 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा. जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह रैली बिहार राज्य के सात जिलों और झारखंड राज्य की शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है. भर्ती कार्यालय (मुख्यालय), दानापुर ने इस आयोजन की पुष्टि की है.
भर्ती का विस्तृत कार्यक्रम :
अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) पुरुष :
तिथि: 20 दिसंबर से 24 दिसंबर 2024
जिले: पटना, बक्सर, भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज और वैशाली के शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार.
अग्निवीर (टेक्निकल, कार्यालय सहायक/एस.के.टी.) पुरुष :
तिथि: 25 दिसंबर 2024
केवल शॉर्टलिस्ट किए गए पुरुष उम्मीदवार.
अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास) :
तिथि: 26 दिसंबर 2024
बिहार राज्य के सात जिलों के पुरुष उम्मीदवार.
अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) महिला सेना पुलिस :
तिथि: 27 दिसंबर 2024
राज्य: बिहार और झारखंड की शॉर्टलिस्ट की गई महिला उम्मीदवार.
महत्वपूर्ण निर्देश :
1. सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए नए प्रवेश पत्र 28 और 30 नवंबर 2024 को वेबसाइट [www.joinindianarmy.nic.in](http://www.joinindianarmy.nic.in) पर अपलोड कर दिए गए हैं.
2. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की दो प्रतियां भर्ती स्थल पर साथ लानी होंगी.
3. प्रवेश पत्र पर दी गई तिथि, समय और स्थान का पालन करना अनिवार्य होगा.
4. ऑनलाइन जनरेट किए गए प्रवेश पत्र के बिना किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
5. सभी अभ्यर्थी अपने दस्तावेज सत्यापन के साथ रैली स्थल पर उपस्थित हों.
सावधानियां :
अभ्यर्थियों को दलालों से सतर्क रहने और उनके झांसे में न आने की सलाह दी गई है. सेना में भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी है. दलालों के साथ किसी भी प्रकार की लिप्तता पाए जाने पर उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.
यहां मिलेगी अधिक जानकारी :
भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी और निर्देश [www.joinindianarmy.nic.in](http://www.joinindianarmy.nic.in) पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केवल आधिकारिक सूचनाओं पर विश्वास करें और अपने दस्तावेजों की जांच कराएं.
0 Comments