बताया कि अन्य राज्यों में दिव्यांगों को एक हज़ार से 5 हज़ार रुपये तक पेंशन दी जाती है, जबकि बिहार में यह राशि मात्र 400 रुपये है, जो प्रतिदिन 13 रुपये होती है. यह स्थिति पिछले 20 वर्षों से बनी हुई है.
- दिव्यांगों की 21 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन
- कहा - बिहार में मात्र 400 रुपये पेंशन पर नाराजगी, अन्य राज्यों में 5 हज़ार रुपये तक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिले के दिव्यांगों ने अपनी मांगों को लेकर किला मैदान से कलेक्ट्रेट तक मार्च किया. इसके बाद कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट को जाम कर जमकर नारेबाजी की. सैकड़ों दिव्यांग, अपनी ट्राई साइकिल, ई-रिक्शा आदि साधनों के साथ मार्च में शामिल हुए. इस दौरान चौक-चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया गया. दिव्यांगों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे. बाद में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल स्वयं दिव्यांगजनों से मिलने पहुंचे और उनकी व्यथा को सुना साथ ही उचित समाधान का आश्वासन दिया.
दिव्यांग संघ के जिलाध्यक्ष अगस्त उपाध्याय ने कहा कि अगर सरकार दिव्यांग अधिकार अधिनियम, 2016 का पालन करे, तो उनकी मांगें स्वतः पूरी हो जाएंगी. उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों में दिव्यांगों को एक हज़ार से 5 हज़ार रुपये तक पेंशन दी जाती है, जबकि बिहार में यह राशि मात्र 400 रुपये है, जो प्रतिदिन 13 रुपये होती है. यह स्थिति पिछले 20 वर्षों से बनी हुई है. उपाध्याय ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रशासन मस्त है और दिव्यांग त्रस्त हैं.
दिव्यांगों की प्रमुख 21 मांगें :
1. 200 यूनिट बिजली मुफ्त
2. बिना गारंटर के रोजगार हेतु लोन
3. सरकारी वकील की बहाली
4. अत्याचारों पर त्वरित कार्रवाई
5. वृद्ध एवं विधवा पेंशन 3 हज़ार रुपये मासिक
6. कलेक्ट्रेट एवं नगर परिषद में रैंप की व्यवस्था
7. दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने में उचित प्रतिशत
8. आवास प्रयोजन हेतु 4 डेसीमल जमीन
9. प्राथमिकता के आधार पर शौचालय और आवास
10. तीन पहिया स्कूटी
11. चौक-चौराहों पर दुकानों के लिए जगह
12. रेलवे स्टेशन पर बैटरी चार्जिंग पॉइंट
13. ट्रेन में दिव्यांग कोच की सूचना
14. दिव्यांग कोष को अतिक्रमण मुक्त करना
15. मोटोराइड गाड़ियों की रिपेयरिंग सेंटर
16. रेलवे स्टेशन पर व्हीलचेयर की व्यवस्था
17. चौसा पॉवर प्लांट में दिव्यांगों को रोजगार
18. जिला दिव्यांग पुनर्वास भवन का निर्माण
19. जीआर पास में 40% छूट लागू करना
20. पुनर्वास केंद्र में जीडीओ की मनमानी खत्म करना
21. पीडब्ल्यूडी और पुनर्वास केंद्र में नियमित जांच
इस प्रदर्शन में अगस्त उपाध्याय उर्फ छोटू बाबा, जितेंद्र ठाकुर, प्रिंस इदरीश, प्रमोद केसरी, अनिल शर्मा, दिलीप राम, राजाराम राजू गुप्ता, नीरज कुमार, लालती देवी, पूजा देवी, टुनटुन कुमार, पुरुषोत्तम पांडेय सहित अन्य दिव्यांगजन उपस्थित रहे.
0 Comments