हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष ने धरनार्थियों से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि उनकी बात उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी. इससे स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही समस्या का समाधान होगा.
- चौसा रेलवे स्टेशन रोड पर हुआ हादसा
- सड़क निर्माण के लिए 15 दिनों से जारी है धरना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के चौसा रेलवे स्टेशन रोड की दुर्दशा लगातार बढ़ती जा रही है. जर्जर सड़क के कारण सोमवार को एक ई-रिक्शा पलट गई, जिससे उसमें बैठे कई लोग चोटिल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद की और ई-रिक्शा को खड़ा किया. इस समस्या को लेकर 15 दिनों से लगातार धरना दिया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
चौसा नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि विकास राज ने बताया कि इस सड़क की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है. जनप्रतिनिधि और प्रशासन की अनदेखी से जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष ने धरनार्थियों से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि उनकी बात उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी. इससे स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही समस्या का समाधान होगा.
उधर, ग्रामीण कार्य अभियंत्रण विभाग के अभियंताओं ने जानकारी दी है कि सड़क निर्माण के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर स्वीकृति के लिए भेज दी गई है. जैसे ही स्वीकृति मिलेगी, निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जर्जर सड़कें आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं. इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा. ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस इस समस्या का समाधान करे.
0 Comments