नूरी ने बिहार के विषय में अपने विचार भी प्रस्तुत किए, जिसके बाद उन्हें आइआइटी धारवाड़ के निदेशक प्रो. वेंकपपैय्या आर. देसाई और नेशनल फोरेंसिक विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. मंजूनाथ घाटे द्वारा सम्मानित किया गया. उन्हें प्रमाण पत्र, अंगवस्त्र और हंपी का प्रतीक चिन्ह प्राप्त हुआ.
पुरस्कृत होती नूरी इरफान |
- नूरी इरफान का बिहार का प्रतिष्ठित प्रतिनिधित्व
- कर्नाटक यात्रा में संस्कृति और प्रगति की समझ
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के डुमरांव की युवा छात्रा नूरी इरफान को "युवा संगम" कार्यक्रम के तहत बिहार की युवा राजदूत बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. यह कार्यक्रम "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के अंतर्गत आता है, जिसका उद्देश्य विभिन्न राज्यों के बीच सांस्कृतिक विरासत का आदान-प्रदान करना है. नूरी ने बिहार के 3176 प्रतिभागियों में से चयनित होकर इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भाग लिया.
नूरी, जो सुमित्रा महिला कॉलेज डुमरांव में कला स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा हैं, नत्थू खान की गली, पुराना थाना, डुमरांव की निवासी हैं. उनके लिए यह यात्रा एक जीवनभर की यादगार बन गई. दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया के नेतृत्व में नूरी और अन्य छात्रों का दल कर्नाटक के लिए 24 नवंबर 2024 से 4 दिसंबर 2024 तक रवाना हुआ था. इस यात्रा के दौरान नूरी ने कर्नाटक में विभिन्न सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा की.
कई महत्वपूर्ण स्थान का किया दौरा :
इस यात्रा में नूरी ने अक्षय पत्रा फाउंडेशन, टाटा मोटर्स, हंपी, विरूपाक्ष मंदिर, अंजनी पर्वत, सीआरपीएफ कोबरा कैंप, सेंट्रल विलेज पॉटरी इंस्टीट्यूट और मुरुदेश्वर मंदिर जैसी महत्वपूर्ण जगहों का दौरा किया.
प्रगति संस्कृति और प्रौद्योगिकी को समझना यात्रा का उद्देश्य :
इस यात्रा का उद्देश्य राज्य की प्रगति, परंपराएं, पर्यटन, परस्पर संपर्क और प्रौद्योगिकी को समझना था. नूरी ने बिहार के विषय में अपने विचार भी प्रस्तुत किए, जिसके बाद उन्हें आइआइटी धारवाड़ के निदेशक प्रो. वेंकपपैय्या आर. देसाई और नेशनल फोरेंसिक विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. मंजूनाथ घाटे द्वारा सम्मानित किया गया. उन्हें प्रमाण पत्र, अंगवस्त्र और हंपी का प्रतीक चिन्ह प्राप्त हुआ.
नूरी की उपलब्धि को मिल रही सराहना :
नूरी की इस उपलब्धि पर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति और आइआइटी धारवाड़ के निदेशक ने उनकी सराहना की. इसके पहले, नूरी राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भी भाग ले चुकी हैं. उनकी यह यात्रा भारत की विविधता और संस्कृति को समझने का बेहतरीन अवसर साबित हुई.
बिहार के राज्यपाल से मिलने का मिला निमंत्रण :
नूरी को बिहार के राज्यपाल से मिलने का निमंत्रण भी प्राप्त हुआ है, और वह 18 दिसंबर 2024 को बिहार के राज्यपाल से मिलेंगी. यह नूरी के लिए एक और गर्व का पल होगा.
0 Comments